युवक ने फांसी लगा कर दी जान, सामने नहीं आए कारण

By :  prem kumar
Update: 2025-02-27 16:42 GMT

भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। जिले के शाहपुरा थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शाहपुरा अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवाया है। पोस्टमार्टम शुक्रवार सुबह होगा।

शाहपुरा थाने के सब इंस्पेक्टर बालकिशन शर्मा ने बताया कि तहनाल गेट शाहपुरा निवासी राजेंद्र सिंह उर्फ राजू 35 पुत्र नाथू सिंह राजपूत जादौन ने गुरुवार को अपने मकान के एक कमरे का गेट बंद करने के बाद वह गले में साड़ी का फंदा लगाकर पंखे से झूल गया। इसके चलते राजेंद्र सिंह की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शाहपुरा अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवाया है। सब इंस्पेक्टर शर्मा का कहना है कि फिलहाल खुदकुशी के कारण सामने नहीं आ पाए ।

Similar News