अपहरण कर ठेकेदार को बनाया बंधक, मारपीट कर वसूले ₹50000, केस दर्ज

By :  prem kumar
Update: 2024-05-28 18:06 GMT

भीलवाड़ा बीएचएन। एक ठेकेदार को दिन दहाड़े उसके मकान से अगवा करने के बाद बड़े में बंधक बनाकर दो लोगों ने नए केवल मारपीट की बल्कि ₹50000 भी वसूल लिए। इस वारदात को लेकर पीड़ित ने प्रताप नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाईं है। पुलिस अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुटी हुई है।

प्रताप नगर पुलिस के अनुसार मूल्तया बिहार और अभी पटेल नगर में रह रहे ठेकेदार मनोज कुमार यादव ने मंगलवार को थाने में रिपोर्ट दी कि सोमवार को वह अपने मकान पर था। इसी दौरान राजेश और राकेश नामक दो युवक वहां आए और मनोज के साथ मारपीट कर उसे धमकाया और स्कूटी पर बिठाकर जवाहर नगर मराठा कॉलोनी क्षेत्र स्थित एक बाड़े पर ले गए, जहां उसे बंधक बनाकर दोनों आरोपितो ने मारपीट की। इसके बाद इन अपहरणकर्ताओं ने पीड़ित ठेकेदार से ₹20000 नगद वसूल लिए, जबकि₹30000 फोन पे के जरिए अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिए। इसके बाद दोनों आरोपी, पीड़ित को उसके मकान पर छोड़कर फरार हो गए। पीड़ित ठेकेदार की रिपोर्ट पर पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।फिलहाल पुलिस इन दोनों आरोपितों की सर गर्मी से तलाश कर रही है।

Similar News