एक माह से नहीं हो रही पेयजल सप्लाई, परेशान लोग उतरे सडक़ पर, फोड़े मटके, लगाया जाम, एईएन ने दिया समाधान का आश्वासन

Update: 2024-05-13 03:48 GMT

 भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। भीषण गरमी के बीच पानी की किल्लत अब आमजन को परेशान करने लगी है। एक माह से नलों से पेयजल की सप्लाई नहीं होने पर संबंधित अधिकारियों के चक्कर लगाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं होने से नाराज दादाबाड़ी के बाशिंदे सोमवार को सडक़ पर उतर आये और दूधाधारी मंदिर के पास जाम लगा दिया। महिलाओं ने मटकियां फोडक़र प्रदर्शन किया। जाम के चलते कई वाहन फंस गये, जिससे वाहन चालकों व राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। जलदाय विभाग के एईएन ने मौके पर पहुंच कर लोगों को सुना और जल्द ही समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया। इसके बाद ही लोगों का गुस्सा शांत हो सका।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि दादाबाड़ी इलाके में बीते एक माह से पेयजल सप्लाई नहीं हो रही है। इससे परेशान होकर वे लोग संबंधित विभाग के चक्कर भी काट चुके हैं। लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। उधर, भीषण गरमी में पानी की किल्लत ने आमजन को झकझोर दिया। समस्या का समाधान नहीं होने पर आज मजबूरन इस क्षेत्र की महिलाओं व लोगों को सडक़ पर उतरकर जाम लगाना पड़ा। जाम, सांगानेरी गेट क्षेत्र में दूधाधारी मंदिर के पास लगाया गया। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने मटके फोडक़र नाराजगी जाहिर की। उधर, जाम के चलते मार्ग बाधित हो गया। कई वाहन जाम में फंस गये। वाहन चालकों व राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। उधर, पुलिस की सूचना पर जलदाय विभाग के एईएन मौके पर पहुंचे और लोगों को आश्वासन दिया कि वे, स्वयं कॉलोनी का मौका देखेंगे और जल्द ही पेयजल समस्या का समाधान करवायेंगे। इस आश्वासन के बाद लोगों ने जाम खोल दिया। जाम करीब एक घंटे रहा।  

Similar News