लापता दो बच्चों के पिता का फंदे से लटका मिला शव

By :  prem kumar
Update: 2024-05-30 08:49 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। मकरेड़ी से लापता एक युवक का शव बीती रात काटबड़ा क्षेत्र में पट्टी फर्सी से बनी टपरी में साफी से झूलता मिला। खुदकुशी के कारण अभी सामने नहीं आये हैं।

बिजौलियां थाने के सहायक उप निरीक्षक रामसिंह ने बीएचएन को बताया कि बीती रात लोगों ने काटबड़ा क्षेत्र में पट्टी फर्सी से बनी टपरी में साफी के सहारे झुलता मिला। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतरवाया। मृतक की पहचान जगपुरा, भैंसरोडग़ढ़ हाल मकरेड़ी निवासी पप्पू 25 पुत्र बंशीलाल भील के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि पप्पू करीब 15 दिन पहले बिना बताये घर से निकल गया था। इसके बाद वह लौटकर नहीं आया। माना जा रहा है कि लापता होने के बाद उसने खुदकुशी कर ली। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया कि पप्पू ने किन कारणों के चलते यह कदम उठाया। पप्पू खनन इलाके में लोडर चालक का कार्य करता था और वह एक बेटा और बेटी का पिता था। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। खुदकुशी के कारण पुलिस तलाश रही है।

Similar News