भीलवाड़ा बीएचएन। सिकंदर लॉटरी ने फिर किये दो राउंड हवाई फायर, आरोपित बोला- मुझे पूरा शहर जानता है, पुलिस ने कहा, नहीं हुई फायरिंग

By :  prem kumar
Update: 2024-06-06 10:00 GMT

 भीलवाड़ा । सिकंदर उर्फ लॉटरी ने एक बार फिर हवा में फायरिंग की। दरअसल, यह आरोपित कावांखेड़ा में तेज गति से बाइक से चक्कर लगा रहा था, इसे लेकर एक व्यक्ति ने जब उसे टोका तो उसने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने एक व्यक्ति की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। उधर, कोतवाली पुलिस का कहना है कि फायरिंग की बात अभी सामने नहीं आई है।

  पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कावांखेड़ा निवासी कन्हैयालाल 25 पुत्र लक्ष्मण गुर्जर रात सवा नौ बजे कावांखेड़ा में ही अपने ससुराल में घर के बाहर बैठा था। तभी घर के बाहर से लगातार कावांखेड़ा निवासी सिकन्दर लॉटरी बाइक को तेज गति से चला रहा था। वह तीन से चार बार निकला। इस दौरान बच्चे-बच्ची घर के बाहर खेल रहे थे। इन बच्चों का उसकी बाइक से एक्सीडेंट होते-होते बचा। इस पर कन्हैया ने सिकंदर को पीछे से आवाज दी तो वह अनसुना करते हुये वहां से निकल गया। कुछ देर बाद सिकंदर आया और कन्हैया लाल से बोला कि मुझे जानता नही है क्या ? मुझे पूरा शहर जानता है । मुझे सिकन्दर लॉटरी कहते है । यह कहते हुए सिकन्दर ने हवा में फायरिंग की। इस पर कन्हैया अपनी जान बचाकर घर के अंदर चला गया। बाद में उसने पुलिस को फोन किया। सिकंदर जाते हुये कन्हैया को धमकी देकर गया कि पुलिस मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती है। कन्हैया का आरोप है कि सिकंदर ने दो राउंड फायर किये थे। पुलिस ने कन्हैया की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।इस मामले को लेकर कोतवाल राजपाल सिंह का कहना है कि पुलिस ने इस घटना को लेकर वीडियो फुटेज चेक किये हैं। फायरिंग की घटना सामने नहीं आई है।

उधर, पुलिस का कहना है कि सिकंदर उर्फ लॉटरी ने वैभव नगर निवासी मोबाइल व्यवसायी अर्पित कोठारी के घर जाकर 17 दिसंबर 23 को दो हवाई फायर किये। इस मामले में जनवरी 2024 में कोतवाली पुलिस ने सिकंदर व उसके साथी को गिरफ्तार किया था। तब इस पर 25 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित था। 

Similar News