एमजीएच और आरके कॉलोनी का मार्ग होगा चौड़ा, बनी सहमति
भीलवाड़ा (राजकुमार माली)। आपने कई बार डाक्टर को यह कहते हुए सुना होगा कि बस कुछ मिनट पहले आप मरीज को समय पर ले आते तो शायद इन्हें बचाया जा सकता था। शहर के मुख्य एमजीएच पहुंचने में भी कई बार एंबुलेंस को पांच से दस मिनट का अतिरिक्त समय सडक़ के सकरे होने या यातायात का दबाव अधिक रहने से लग जाता है। यदि सब कुछ ठीक रहा तो मरीजों, परिजनों के साथ साथ एंबुलेंस चालकों की परेशानी का समाधान कुछ हद तक हो सकता है। क्योंकि महात्मा गांधी अस्पताल में रोडवेज बस स्टैंड की तरफ से आने वाले मरीजों और उनके परीजनों को अब राहत मिलेगी। सीतारामजी की बावड़ी मार्ग को चौड़ा करने का प्रस्ताव है। आरके कॉलोनी में गायत्री आश्रम से आने वाले मार्ग के कुछ हिस्से को भी जल्द चौड़ा किया जाएगा। इस पर नगर परिषद और दुकानदारों के बीच सहमति भी बन गई है।
भाजपा नेता रामपाल शर्मा ने नगर परिषद को आज एक प्रस्ताव दिया है, जिसमें रोडवेज बस स्टैंड के निकट पेट्रोल पंप के सामने सीतारामजी की बावड़ी की तरफ जाने वाली रोड को 80 फिट चौड़ा करने की योजना है। शर्मा ने हलचल को बताया कि नगर विकास न्यास में उनके अध्यक्षीय कार्यकाल के दौरान इस मार्ग को 80 फिट किया हुआ है, लेकिन सडक़ का चौड़ीकरण नहीं होने से यह अभी भी काफी सकड़ा है। जिसके चलते लोगों को आने जाने में काफी परेशानी होती है। मिश्रा हॉस्पिटल तक इस मार्ग का दोहरीकरण कर अस्पताल के प्रवेश द्वार तक ले जाने की योजना बनाई जा सकती है, जिससे गंभीर मरीजों को महाराणा टाकीज होकर अस्पताल में आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे सुभाषनगर, आरके, आरसी व्यास, सांगानेर और रेलवे पटरी पार के शहरी क्षेत्र के लोगों के साथ ही मांडल और सुवाणा की और से आने वाले मरीजों को राहत मिलेगी। इस संबंध में आज रामपाल शर्मा ने नगर परिषद सभापति राकेश पाठक व अन्य अधिकारियों के साथ चर्चा भी की।
60 फिट चौड़ा होगा रोड- पाठक
सभापति राकेश पाठक ने बताया कि पारस पान से राधा कृष्ण, पुराना समाज कल्याण विभाग तक मार्ग को 60 फिट तक चौड़ा करने की भी योजना हाथ में ली जा रही है। जिसमें मकान मालिक और नगर परिषद के बीच में लगभग समझौता हो गया है। पाठक ने बताया कि समझौते में जितना अतिक्रमण उसे हटाकर शेष भूखंड को व्यवसायिक भूखंड का पट्टा जारी किया जाएगा।
कई बार होती है दुर्घटना
शहर के व्यस्ततम मार्गों में शुमार गायत्री आश्रम से आरके, आरसी व्यास कॉलोनी की तरफ जाने वाले मार्ग पर यातायात का दबाव अधिक रहता है। कई बार यहां जाम की स्थिति भी हो जाती है। वहीं सुभाष नगर बड़ी पुलिया की और जाने वाले मार्ग के चौराहे पर सडक़ सकड़ी होने के चलते कई बार दुर्घटना होती है, जिससे लोग घायल हो जाते हैं। खासकर स्कूलों की छुट्टी के समय इन मार्गो से शहर के कई स्कूलों की बसे भी होकर गुजरती है, जिससे यहां यातायात प्रभावित होता है।
बस स्टैंड से अस्पताल पहुंचने में एंबुलेंस को होती है परेशानी
अजमेर चौराहे से बस स्टैंड तक तो रोड दो तरफा है, लेकिन पेट्रोल पंप के सामने या श्री गेस्ट हाऊस चौराहे से होकर एंबुलेंस को तेजी से ले जाना चुनौती भरा रहता है। पंप के आगे सब्जी मंडी व स्कूल के चलते ट्राफिक ज्यादा रहता है तो, पंप के सामने सीतारामजी की बावड़ी वाला मार्ग भी ट्राफिक व सकड़ा होने की वजह से धीमा रहता है। ऐसे में एंबुलेंस को पहुंचने में कई बार पांच से दस मिनट या इससे ज्यादा समय लग जाता है। ऐसे में कई बार मरीज की जान पर बन आती है।