पत्नी का सिर फोड़ा, बेटे-बेटी से मारपीट, तीनों को घर से निकाला, पति कर्ज उतारने का बना रहा था दबाव, केस दर्ज

By :  prem kumar
Update: 2024-06-19 12:29 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के जवाहर नगर में एक युवक ने मारपीट कर गिलास मारकर पत्नी का सिर फोड़ दिया। इतना ही नहीं आरोपित ने बचाव में आये बच्चों को भी पीटकर पत्नी सहित घर से निकाल दिया। घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने पीडि़ता के बयान पर केस र्ज कर जांच शुरु कर दी।

प्रतापनगर पुलिस के अनुसार, जवाहर नगर निवासी यास्मीन बानो ने एमजीएच में पुलिस को  बयान दिये कि उसका पति ऑटो चालक है। पति पर काफी कर्जा है। इसे लेकर वह आये दिन उसे कर्ज उतारने के लिए कहता है। इसे लेकर करीब 2 महीने से पति उसके साथ लड़ाई झगड़ा कर रहा है। दोपहर में वह, अपने बेटे सलमान, व बेटी नेहा के साथ घर में बैठी थी, तभी पति आया और गाली-गलौच कर मारपीट करने लगा। पास ही पड़ी स्टील की गिलास से यास्मीन के सिर में दे मारी। इससे खून निकल आये। बेटे-बेटी ने बचाव किया तो उनके साथ भी मारपीट की। इसके बाद तीनों को घर से निकाल दिया। पुलिस ने यास्मीन के बयान पर अपराध धारा 341,323 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया। 

Similar News