निजी अस्पताल में हंगामा, मैनेजर से मारपीट, मांगी राशि, केस दर्ज

By :  prem kumar
Update: 2024-06-25 14:53 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। सुभाषनगर थाना इलाके में स्थित एक निजी अस्पताल के मैनेजर के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर पैसों की मांग की। इसे लेकर पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर केस दर्ज करवाया है।

सहायक उप निरीक्षक कालूराम ने बताया कि निजी अस्पताल का मैनेजमेंट संभाल रहे विजय सिंह पथिक नगर निवासी पंकज शर्मा, मंगलवार को अपने चैंबर में थे। इसी दौरान अजय कौशिक चैंबर में आया और बोलचाल की। इसके बाद पंकज चैंबर से बाहर निकले तो बाहर खड़े अन्य लोग वहां आये और शर्मा से मारपीट कर हंगामा किया और धमकी दी कि अस्पताल चलाना है तो पैसे देने पड़ेंगे। पुलिस ने बताया कि शर्मा की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

Similar News