पति से कलेह के बाद पत्नी ने मासूम बेटे-बेटी सहित कुएं में लगाई छलांग, मौत, सालरा में शोक

By :  prem kumar
Update: 2024-07-29 06:55 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। पति से पारिवारिक कलेह के चलते एक महिला ने 9 माह के नवजात बेटे और 7 सााल की मासूम बेटी सहित कुएं में कूद कर खुदकुशी कर ली। घटना सालरा गांव की बताई गई है। इस हृदयविदारक घटना से परिजनों की जहां चीत्कार फूट पड़ी वहीं, गांव के बाशिंदों की आंखें भी छलक उठी। पुलिस ने अथक प्रयास के बाद मां-बेटे के शवों को कुएं से निकलवा लिया। बेटी की तलाश की जा रही है।

सुभाषनगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने बीएचएन को बताया कि सालरा निवासी राजू देवी गाडरी 30 व उसके पति उदयलाल गाडरी के बीच पारिवारिक कलेह था। इसी के चलते सोमवार सुबह करीब 5 बजे राजू देवी, अपनी सात साल की बेटी राधिका व 9 माह के बेटे हिमांशु को लेकर घर से निकल गई।

राजू देवी, अपने घर से करीब आधा किलोमीटर दूर स्थित अपने ही कुएं पर पहुंची और बेटे-बेटी सहित कुएं में छलांग लगा दी। उधर, राजू देवी के घर से निकलने के बाद परिजन उसकी तलाश में निकले तब इस घटना का पता चला। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सुभाषनगर थाना प्रभारी गुर्जर मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से कुएं में गिरी महिला व उसके बेटे-बेटी की तलाश शुरु की। अथक प्रयास के बाद मां-बेटे के शवों को कुएं से निकाल लिया गया। बच्ची की तलाश की जा रही है।

वहीं दूसरी और इस घटना से सालरा में शोक छा गया। परिजनों की चीत्कार फूट पड़ी। वहीं गांव के बाशिंदों की आंखें भी नम हो गई। पुलिस का कहना है कि अभी परिजनों की ओर से कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। 

Similar News