रोडवेज-ट्रक में भिड़ंत जहाजपुर -रिटायर्ड थानेदार, सिपाही, एएनएम सहित एक दर्जन यात्री चोटिल
भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिले में जहाजपुर देवली रोड पर कुराडिया टोल नाके से करीब 200 मीटर दूर बुधवार सुबह रोडवेज बस और ट्रक की सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में बस में सवार रिटायर्ड थानेदार, कांस्टेबल व एएनएम सहित एक दर्जन यात्री चोटिल हो गये।
जहाजपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रोडवेज़ के भीलवाड़ा आगार की बस सुबह आठ बजे देचली से भीलवाड़ा के लिए रवाना हुई। यह बस कुराडिय़ा टोल क्रॉस कर 200 मीटर आगे पहुंची थी कि सामने से आ रहे ट्रक ने ओवरटेक के प्रयास में रोडवेज को टक्कर मार दी। बताया गया है कि हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई और लोगों की भीड़ जुट गई। जहाजपुर-देवली रोड़ पर जाम लग गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जहाजपुर अस्पताल ले गई। इस घटना में एक दर्जन यात्री चोटिल हुये हैं। हादसे को लेकर रोडवेज बस के चालक में पुलिस को रिपोर्ट दी जिसमें उसने बताया कि वह देवली से भीलवाड़ा जाने के लिए बस लेकर रवाना हुआ। बस लगभग 8.20 बजे कुराडिया टोलनाके के आगे पहुंची ही थी कि एक ट्रक चालक ने तेजरफ्तार से गलत साइड से आकर ट्रक से रोडवेज बस को टक्कर मार दी। जिससे उसे, परिचालक को ओर बस में बैठी सवारियों को गंभीर चोटें आई है। ग्रामीणों और पुलिस ने आकर सभी को बस से बाहर निकाला। पुलिस ने बस चालक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बीएचएन को बताया कि हादसे में रिटायर्ड थानेदार भागोलाई निवासी मोरपाल, पारोली थाने का कांस्टेबल गुलाबचंद, हनुमान नगर की एएनएम सावित्री शर्मा, टीकड़ का लालाराम मीणा, रोडवेज चालक जामोली निवासी रामप्रसाद पुत्र छीतर रैगर, परिचालक लोकेश पुत्र रामपाल रैगर निवासी इटूंदा भी इन घायलों में शामिल हैं। घटना के वक्त बस में बीस से पच्चीस सवारियां थी।