मंदिर के पुजारी का लापता हुआ बेटा मिला, पुलिस और परिजनों ने ली राहत की सांस

Update: 2024-08-17 06:34 GMT

भीलवाड़ा (हलचल) । पासंल चौराहा स्थित माताजी के मंदिर के बाहर बैठे पूजारी के मासूम बेटे के अचानक लापता हो जाने से हडक़म्प मच गया। पुलिस भी मौके पर पहुंची और तलाश शुरू कर दी। इस बीच बालक के महाराणा टॉकिज के निकट मिल जाने से पुलिस और परिजनों ने राहत की सांस ली। पांसल चौराहा स्थित माताजी मंदिर के पूजारी और शाम की सब्जी मंडी निवासी ओमप्रकाश मंदिर में पूजा अर्चना कर रहे थे, इस दौरान उनका मासूम बेटा बाहर कुर्सी पर बैठा था, लेकिन कुछ देर वह नहीं मिला, आस-पास ढूंढने पर भी नहीं मिला। इससे वहां हडक़म्प मच गया। पास ही पान की थड़ी चलाने वाले मनोज माली ने पुलिस को सूचना दी। बालक के लापता होने की जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस भी मौके पर पहुंची। यह बात भी सामने आई की वहां दो महिलाएं बैठी थी, जो बच्चा ले जा सकती है। बच्चे के लापता होने और अपहरण की शंका पर वहां बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। इस बीच पांसल चौराहे से महाराणा टॉकिज की और गए एक ऑटोरिक्शा चालक सूरज के ऑटों में यह बालक अकेला मिला तो उसने साथ वाली महिला से पूछा तो उसने साथ वाली महिला से पूछा कि आपके साथ है तो महिला ने मना कर दिया। ऑटोचालक महाराणा टॉकिज पहुंचकर बालक के बारे में खोजबीन कर रहा था तो पता चला कि यह पासंल चौराहे ऑटों में बैठा है, इस दौरान अपहरण की जानकारी भी उसे मिली तो उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बालक को लेकर थाने गई। जहां पहले से मौजूद परिजनों को उसे सौंप दिया। यह बात सामने आई है कि बालक महिलाओं के साथ उठकर स्वयं ही ऑटों में सवार हो गया था और ऑटो चालक ने समझा कि यह महिला या किसी व्यक्ति के साथ होगा। बालक के मिल जाने से परिजनों और पुलिस ने राहत की सांस ली। 

Similar News