गाय की पूंछ काटने के काम लिया बटनवाला चाकू बबलु शाह ने गंगरार से खरीदा, आरोपित कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश, दो दिन के रिमांड पर भेजा

By :  prem kumar
Update: 2024-08-29 14:37 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। गाय की पूंछ काटकर वीर हनुमान मंदिर के द्वार पर रखने के मामले गिरफ्तार बबलु शाह पुत्र निशार मोहम्मद शाह फकीर को कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में पेश किया, जहां से उसे दो दिन के रिमांड पर भेज दिया गया। इस दौरान अदालत परिसर में भीड़ जुट गई। पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपित से अब इस मामले में साजिश के बारे में पूछताछ होगी।

कोतवाली पुलिस ने बताया कि 25 अगस्त को विनोददास कामड़ ने कोतवाली में रिपोर्ट दी कि सुबह साढ़े ग्यारह बजे के लगभग गांधी सागर तालाब के सामने हनुमान कॉलोनी स्थित वीर हनुमान मंदिर पर अज्ञात व्यक्ति ने सांप्रदायिक सौहाद्र्ध बिगाडऩे की नियत से गाय की पूंछ काटकर मंदिर के द्वार पर डाल दी। उधर, इस घटना के बाद शहर का माहौल गरमा गया था। दूसरे दिन शहर की कई दुकानें बंद करवा दी गई। गुस्साये लोगों ने प्रदर्शन करते हुये पुलिस पर पथराव भी किया था। पुलिस ने बुधवार को इस मामले का राजफाश करते हुये वारदात को अंजाम देने के आरोप में हुसैन कॉलोनी निवासी बबलु शाह 40 पुत्र निसार शाह फकीर को गिरफ्तार किया था। आरोपित बबलु शाह से पुलिस की ओर से की गई पूछताछ में उसने कबूल किया कि गाय की पूछ काटने के काम लिया बटन वाला चाकू छह माह पहले चित्तौडग़ढ़ जिले के गंगरार में हाइवे किनारे लगी एक दुकान से खरीद कर लाया था। इसके बाद से वह हर वक्त चाकू अपने पास रखता था। यह चाकू

आरोपित को आज कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस ने अदालत में पेश कर मामले में गहन पूछताछ के लिए दो दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपित से पूछताछ कर यह साफ किया जायेगा कि उसने खुद ही वारदात को अंजाम दिया या किसी साजिश के तहत शहर की शांत फिजां में जहर घोलने के लिए यह घटना कारित की। पुलिस का कहना है कि आरोपित से पूछताछ के बाद ही यह स्थिति साफ हो पायेगी।

Similar News