बूंदी, भीलवाड़ा जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना

By :  prem kumar
Update: 2024-09-26 12:03 GMT

 राजस्थान में मौसम ने अचानक पलटी मारी है। मौसम विभाग ने डबल अलर्ट जारी किया है। बूंदी, भीलवाड़ा के लिए मौसम विभाग ने Orange Alert जारी किया है। जिसके तहत बूंदी, भीलवाड़ा जिलों और आस-पास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। साथ ही एक या 2 दौर भारी बारिश की भी संभावना है। वहीं मौसम विभाग ने 12 जिलों के लिए Yellow Alert जारी किया है। जिसमें पाली, नागौर, बारां, कोटा, टोंक, सिरोही, सवाई माधोपुर, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़ जिलों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। 

मौसम अलर्ट से क्या होगा प्रभाव

मौसम विभाग ने इस अलर्ट का क्या प्रभाव होगा। बारिश के बाद निचले इलाकों में जलभराव की संभावना है। नदी, बरसाती नालों में अचानक पानी की आवाक बढ़ाने की संभावना है। सड़कों अंडरपासों पर जलभराव से यातायात व्यवस्था प्रभावित होने की संभावना है।

Similar News