कार में आगजनी के आरोप में दो गिरफ्तार
भीलवाड़ा बीएचएन। गुलनगरी में पिछले दिनों एक कार में आगजनी को लेकर सुभाषनगर पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
सुभाषनगर पुलिस ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के आदेश से आगजनी की घटनाओं की रोकथाम के लिए एएसपी पारस जैन के निर्देशन व डीएसपी सदर श्यामसुंदर विश्नौई के सुपरविजन और थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस ने बताया कि 25 अक्टूबर को गुलनगरी निवासी मोहम्मद मुख्तार अंसारी ने रिपोर्ट दी कि रात 1.40 बजे घर के बाहर खड़ी उसकी स्विफ्ट कार को तीन बाइक से आये सात-आठ लोगों ने पेट्रोल डालकर जला दिया। इससे कार पूरी तरह जल गई। पुलिस ने अंसारी की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच की। इस मामले में पुलिस ने मंगल पांडे सर्किल के पास रहने वाले विनोद 20 पुत्र नारायण गाडरी व संजय कॉलोनी निवासी सुनील 24 पुत्र देवालाल माली को गिरफ्तार कर लिया।
टीम ने गुलनगरी गली नंबर 7 में एक कार में आग लगाने के मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने इनका एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें दोनों युवक अपनी गलती के लिए माफी मांगते हुए नजर आ रहे हैं।