प्रदीप हत्याकांड-: दूसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली, पत्नी ने दी रिपोर्ट

By :  prem kumar
Update: 2024-11-08 10:52 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। उत्तरप्रदेश के प्रदीप पांडे की हत्या के मामले में दूसरे दिन भी हमीरगढ़ पुलिस के हाथ खाली नजर आये। इस बीच, शुक्रवार को पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया है। इस बीच, मृतक की पत्नी ने हत्या की रिपोर्ट पुलिस को दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, हमीरगढ़ स्थित बनास नदी की पुरानी पुलिया के नीचे गुरुवार को एक युवक की खूनसनी लाश मिली थी। शरीर पर गहरे जख्म पाये गये। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, जिसकी पहचान बाद में प्रदीप 28 पुत्र चंद्रभान पांडे के रूप में हुई। प्रदीप, उत्तरप्रदेश के अमेठी जिले के आबू थाना क्षेत्र के चौरावनपुरा का रहने वाला था। पहचान, मृतक की पत्नी साजो ने शव देखकर की। प्रदीप, अभी कान्याखेड़ी चौराहा क्षेत्र में पत्नी साजो के साथ किराये के मकान में रहकर नितिन स्पीनर्स में काम करता था।

छह नवंबर को निकला था घर से

साजो ने पुलिस को बताया कि उसका पति प्रदीप छह नवंबर को घर से निकला था, जो लौटकर घर नहीं आया। वह घर से निकलने के बाद कब किसके साथ कहां गया, इसकी जानकारी उसे नहीं है।

तबीयत खराब होने से नहीं जा रहा था काम पर

पुलिस को साजो ने बताया कि पति प्रदीप की 5-10 दिन से तबीयत ठीक नहीं थी। ऐसे में वह फैक्ट्री नहीं जाकर घर पर ही था।

धारदार हथियार से हत्या की दी रिपोर्ट

हमीरगढ़ पुलिस कीे सूचना पर प्रदीप के परिजन भी यूपी से भीलवाड़ा पहुंचे है। इस बीच, साजो ने पुलिस को पति प्रदीप की धारदार हथियार से हत्या किये जाने की रिपोर्ट दी है। पुलिस का कहना है कि इस रिपोर्ट में किसी को नामजद नहीं किया गया। पुलिस शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा रही है।

Similar News