थप्पड़ कांड : पेन डाउन हड़ताल खत्म , एक महीने के अंदर मांगें पूरी करने की मांग

By :  prem kumar
Update: 2024-11-15 14:45 GMT

जयपुर । राजस्थान प्रशासनिक सेवा परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार सुबह सीएम भजनलाल शर्मा से सीएमआर जाकर मुलाकात की । आरएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर खराड़ी ने सीएम भजनलाल शर्मा के सामने आरएएस अधिकारियों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया । इस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को हर संभव मदद करने का भरोसा दिया है ।

वहीं आरएएस एसोसिएशन ने विभिन्न अधिकारी-कर्मचारी संगठनों के साथ बैठक करके यह फैसला लिया है कि 16 दिसंबर तक अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुई, तो आगे कार्य बहिष्कार किया जाएगा । लेकिन अब पेन डाउन हड़ताल खत्म कर दी गई है ।

आपको बता दे कि एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारने की घटना के बाद गुरुवार को पूरे प्रदेश में पेन डाउन हड़ताल रही और शासन सचिवालय में गांधी प्रतिमा के आगे धरना भी दिया गया था । साथ ही आरएएस अधिकारी एसडीएम और एडीएम को सुरक्षा कर्मी उपलब्ध कराने की मांग कर रहे है । 

Similar News