कोटड़ी में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पिता का आरोप- ब्याज पर रुपये उधार देकर दी जा रही थी धमकियां

By :  prem kumar
Update: 2024-11-15 13:46 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन । शाहपुरा जिले के कोटड़ी कस्बे में शुक्रवार को एक युवक ने फोटो स्टूडियो के पीछे बने कमरे में चुन्नी का फंदा गले में डालकर कड़े से झूल गया। इस घटना में युवक की मौत हो गई। इस बीच, मृतक के पिता ने पुलिस को रिपोर्ट दी, जिसमें उनके बेटे को कुछ लोगों द्वारा ब्याज पर रुपये उधार देकर अवैध वसूली कर डरान-धमकाने का आरोप भी लगाया है।

सूत्रों के अनुसार, कोटड़ी निवासी सत्यप्रकाश व्यास का बेटा अनिकेत 19 कोटड़ी में ही प्रवीण व्यास के विनायक फोटो स्टूडियो पर कार्य करता था। शुक्रवार शाम को अनिकेत चारभुजानाथ मंदिर के सामने स्थित फोटो स्टूडियो पर काम कर रहा था, जो काफी देर तक दुकान पर नजर नहीं आया। आस-पास के लोगों ने अनिके त को ढूंढा। इस दौरान अनिकेत स्टूडियो के पीछे बने कमरे में कड़े पर चुन्नी के फंदे से झुलता मिला। इसके बाद वहां चीख-पुकार मच गई। क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद अनिकेत को फंदे से उतार कर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने अनिकेत को मृत घोषित कर दिया।

इस घटना को लेकर मृतक अनिकेत के पिता सत्यप्रकाश व्यास ने कोटड़ी पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि अनिकेत को पिछले काफी समय से कुछ लोग युवराज, निखिल, गौतम टांक, अंशु जोशी, युवराज पारीक, रौनक माहेश्वरी भीलवाड़ा सहित अन्य व्यक्ति भारी ब्याज पर रुपये उधार देकर अवैध वसूली कर डरा-धमका रहे थे। अनिकेत के खाली चैक का दुरुपयोग कर फंसाने की धमकियां दे रहे थे। इन लोगों के दबाव के कारण अनिकेत ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।  

Similar News