पंचवटी में ब्रांडकार्ट फर्म पर छापेमारी: लिवाइस और यूएस पोलो के नाम पर बैचे जा रहे डूप्लीकेट गारमेंट्स बरामद, सेल्स मैनेजर गिरफ्तार
भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के पंचवटी इलाके में ब्रांडकार्ट नामक दुकान में लिवाइस, यूएसपोलो जैसी नामी कंपनियों के नाम से डुप्लीकेट गारमेंटस बेचने का भंडाफोड़ हुआ। दरअसल नामी कंपनियों के प्रतिनिधि की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने उक्त फर्म पर दबिश दी तो वहां से बड़ी संख्या में लिवाइस और यूएस पोलो जैसी नामी कंपनियों के नाम के डूप्लीकेट जैकेट, शर्ट, स्वेटशर्ट, जींस पेंट, ओअर, शर्ट और मौजे बरामद हुये। पुलिस ने फर्म के सेल्स मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया। दुकान संचालक के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की है।
कोतवाली सूत्रों के अनुसार, आरकेपुरम, गाजियाबाद निवासी व लिवाईस, यूएसपोलो, केल्विन केलेन, जारा, टॉमीहिलफिगर कंपनी के फिल्ड ऑफिसर के पद पर कार्यरत नीरजकुमार जाट ने शिकायत दी कि पंचवटी स्थित ब्रांडकार्ट फर्म द्वारा होलसैल में हमारी अधिकृत कंपनी के डूप्लीकेट गारमेंट्स बैचे जा रहे हैं।
शिकायत पर दी दबिश
नीरज कुमार की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने पंचवटी स्थित ब्रांडकार्ट फर्म के गोदाम मय दुकान पर दबिश दी। जहां अंदर मौजूद व्यक्ति को बुलाकर पूछताछ की तो उसने खुद को नागौरी मोहल्ला निवासी लोकेश 30 पुत्र रमेश सोनी और उक्त फर्म का सेल्समैनेजर बताया। सोनी ने पुलिस पूछताछ में फर्म का मालिक वैभवनगर निवासी दिलीप बोहरा पुत्र स्व. संपत बोहरा को बताया।
गोदाम मय दुकान की सर्च की
पुलिस ने नामी कंपनियों के प्रतिनिधि अशोक जाट के साथ ब्रांडकार्ट फर्म की तलाशी ली। जहां अलग-अलग रंग व साइजों के डूप्लीकेट जैकेट, जींस, मौजे, पेंट, स्वेटशर्ट बिना कैप व कैप वाले, यूएसपोला के लोअर, शर्ट, टीशर्ट ट्राउजर, पेंट, जींस पेंट, जैकेट मिले।
ये डूप्लीकेट गारमेंट्स मिले, किया जब्त
पुलिस के अनुसार, ब्रांडकार्ट फर्म की तलाशी में लिवाइस कंपनी के जींस जैकेट 29, जींस पेंट 192, मौजे 649 जोड़ी, स्वेटशर्ट बिना कैप 58, स्वेटशर्ट कैप वाले 190, यूएसपोलो कंपनी के लोअर 34, शर्ट 196, टीशर्ट येलो 72, ट्राउजर पेंट 39, जींस पेंट 79 और 66 डेनिम जैकेट मिले। इन गारमेंट्स को कंपनी प्रतिनिधियों ने डूप्लीकेट बताया। इसके चलते जब्त कर लिया गया। साथ ही सेल्समैनेजर से जब इन गारमेंट्स के बिल बाउचर मांगे तो वह कोई कागजात नहीं दिखा पाया।
कॉपीराइट एक्ट में केस दर्ज, सेल्स मैनेजर गिरफ्तार
सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश गोरा की रिपोर्ट पर कोतवाली थाने में ब्रांडकार्ट फर्म के मालिक दिलीप बोहरा व सेल्समैनेजर लोकेश सोनी के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। इस रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि आरोपित, अपनी दुकान में ब्रांडेड कंपनी लिवाइस व यूएसपोलो के नकली लोगो का उपयोग कर नकली गारमेंट्स को लिवाइस व यूएस पोलो की बताकर ग्राहकों व उक्त कंपनियों के साथ छल से विक्रय कर धोखाधड़ी कर रहे हैं। इस मामले में सेल्स मैनेजर लोकेश को गिरफ्तार कर लिया।