नरेश मीणा की कोर्ट में हुई पेश, अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेजा

By :  prem kumar
Update: 2024-11-15 12:30 GMT

टोंक एसडीएम को थप्पड़ मारने के आरोपी नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार 15 नवंबर को निवाई कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई। कोर्ट ने नरेश मीणा को भेजा न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है। नरेश मीणा अगले 14 दिनों तक न्यायिक हिरासत में रहेगा। इस दौरान पुलिस उससे घटना के संबंध में पूछताछ करेगी।

 

दरअसल, यह पूरा वाकया तब हुआ जब 13 नवंबर को राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों के लिए मतदान चल रहा था। इस दौरान देवली-उनियारा सीट के अंतर्गत आने वाले समरावता गांव के ग्रामीणों ने कुछ मांगों को लेकर मतदान का बहिष्कार कर दिया। इसकी जानकारी मिलने पर इस सीट से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा मौके पर पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों से बात करने की कोशिश की। इस दौरान अपना आपा खोते हुए नरेश मीणा ने मौके पर तैनात एसडीएम को थप्पड़ मार दिया। कुछ ही देर में इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

पुलिस पर नरेश मीणा को गिरफ्तार करने का दबाव बढ़ गया। मतदान खत्म होने के बाद देर शाम पुलिस नरेश मीणा को गिरफ्तार करने समरावता गांव पहुंची। जहां नरेश मीणा के समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प शुरू हो गई। कुछ ही देर बाद आगजनी और पथराव की घटनाएं भी सामने आईं। इस घटना के अगले दिन पुलिस ने नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया।

Similar News