सूने घर से उड़ाया लाखों का माल,: लोगों ने पीछा कर एक चोर को दबोचा, तीन भागे,खुल सकती है कई वारदातें

By :  prem kumar
Update: 2024-11-20 08:38 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के नजदीक विनायक सिटी कॉलोनी में चोरों ने बीती रात एक सूने मकान को निशाना बनाकर नकदी सहित लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिये। इस बीच, जाग होने पर चार चोर दो बाइक पर सवार होकर भागने लगे, जिनका कॉलोनी के बाशिंदों ने पीछा करते हुये एक चोर को दबोच लिया, जबकि तीन अन्य भाग छूटे। सदर थाना पुलिस ने पकड़े गये चोर और एक बाइक को डिटेन कर लिया। आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

सदर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ओमनगर क्षेत्र स्थित विनायक सिटी निवासी आशा पत्नी स्व. रामप्रसाद वैष्णव का मकान बीती रात सूना था। इसका फायदा उठाकर चोरों ने रात करीब 2.40 बजे मकान के ताले तोड़ दिये। चोरों ने मकान में प्रवेश कर सार-संभाल करते हुये मकान में पट्टा, रजिस्ट्री व स्टांप के लिए रखे 80 हजार रुपये नकद, तीन गुल्लक जिनमें एक साल के पैसे रखे थे के साथ ही एक-डेढ़ तोला वजनी सोने की चेन और एक किलो चांदी के जेवरात और दस्तावेज, कपड़े व बैग चुरा लिये। वारदात के दौरान ही कॉलोनी के बाशिंदों की नींद खुल गई, जिससे हल्ला मच गया। चोर अपने साथ लाई दो बाइक पर सवार होकर भागने लगे। इस पर कॉलोनी के बाशिंदों ने भी बाइक्स से भागते चोरों का पीछा किया। सुवाणा के नजदीक दो बदमाशों की बाइक फिसल गई और वे नीचे गिर पड़े। एक बदमाश उठकर पैदल ही, जबकि दो अन्य बदमाश अपनी बाइक सहित भाग छूटे। वहीं बाइक से गिरे एक बदमाश को लोगों ने दबोच कर पुलिस को सूचना दी। सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़े गये बदमाश व वारदात में काम ली बाइक को डिटेन कर थाने ले गई। पकड़े गये आरोपित ने पूछताछ में खुद को आरजिया निवासी अर्जुन पुत्र मानू कंजर बताया है, जबकि भागने वाले तीन अन्य को अपना रिश्तेदार होने की बात कबूल की है। पुलिस ने आशा देवी की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर आरोपित अर्जुन से पूछताछ शुरु कर दी। माना जा रहा है कि इस गैंग से और भी वारदातें खुलेंगी।

मुंडन संस्कार में गई थी गृहस्वामी

पुलिस का कहना है कि आशा देवी की रिश्तेदारी में मुंडन संस्कार का कार्यक्रम था। इसके चलते वह विनायक सिटी स्थित अपने मकान पर ताला लगाकर कार्यक्रम में शरीक होने सरेडी चली गई थी। इसके चलते मकान सूना था।

कुल्हाड़ी व गिलोल भी छोड़ गये

सूत्रों के अनुसार, यह बदमाश वारदात के दौरान अपने साथ एक लोहे के पाइप का हत्था लगी कुल्हाड़ी, लोहे का एक पाइप व एक गिलोल भी लाये थे, जो भागते समय वहीं छूट गई। 

Similar News