मालपुरा से बाइक चलाकर दाद का इलाज कराने बिजौलियां पहुंचे होमगार्डकर्मी की निजी अस्पताल में इंजेक्शन देने के बाद मौत, गलत इंजेक्शन देने का साले ने लगाया आरोप

By :  prem kumar
Update: 2024-11-28 08:08 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। दाद का उपचार कराने मालपुरा से बाइक चलाकर बिजौलियां के निजी अस्पताल पहुंचे होमगार्डकर्मी की इंजेक्शन लगाने के बाद मौत हो गई। मृतक के साले ने अस्पताल में गलत इंजेक्शन देने से मौत होने व इसके बाद अस्पता स्टॉफ द्वारा धक्का-मुक्की करने का आरोप लगाया है। वहीं इस घटना के बाद साले का रो-रोकर बुरा हाल था। इस घटना के बाद अस्पताल में हंगामा खड़ा हो गया और बाहर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मोर्चा संभालते हुये मृतक के परिजनों को सूचना दी है। उनके आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराने की पुलिस ने बात कही है।

मृतक मालपुरा का निवासी 45 वर्षीय बासत खान पुत्र सूल्तान खां है, जो होमगार्ड था। मृतक बासत खां के साले फारुख खान के अनुसार, उसका बहनौई बासत खां पैर में दाद हो रखा था। दाद का इलाज कराने बासत खां मालपुरा से खुद ही बाइक चलाकर आज सुबह दस बजे बिजौलियां के निजी अस्पताल पहुंचा। फारुख का कहना था कि वह भी बहनौई के साथ अलग बाइक से आया था। फारुख का आरोप है कि निजी अस्पताल में उसके बहनौई बासत खां को इंजेक्शन लगाया, जबकि बासत खाने इंजेक्शन लगाने के लिए चिकित्सक को मना करता रहा। वह उन्हें दवा देने के लिए कहता रहा। इंजेक्शन लगाने के बाद ही बासत खां का जी घबराने लगा और वह अचेत हो गया। उसके शरीर में कोई हलचल नहीं थी। चिकित्सकों ने बासत खां की मौत होने की जानकारी उसे दी। फारुख का आरोप है कि जब उसने डॉक्टर्स से कहा कि बासत खां खुद चलकर आया था और पूरी तरह स्वस्थ था, फिर उसकी मौत कैसे हो सकती है। यह कहने पर अस्पताल स्टॉफ ने उसके साथ अभद्रता की। फारुख का आरोप है कि उसके बहनौई को गलत इंजेक्शन दिया गया, जिससे उसकी मौत हुई है। मृतक के साले को बिलखते देखकर वहां लोगों की भीड़ जुटने लगी। इस बीच, बिजौलियां थाने से एएसआई राजेश कुमार भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने मृतक बासत के घरवालों को सूचना दी है। एएसआई का कहना है कि परिजनों के आने के बाद ही शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जायेगा।  

Similar News