सोशल मीडिया पर फैक वीडियो वायरल करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

By :  prem kumar
Update: 2025-01-13 14:39 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। समेलिया फाटक पर एक्सीडेंट होने का फेक वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर आमजन को भ्रमित करने पर कोतवाली पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है।

कोतवाल राजपाल सिंह ने बताया कि मांडलगढ़ निवासी राहुल 22 पुत्र गोपाल कुमार जांगिड़ ने इंस्टाग्राम आईडी पर समेलिया फाटक के पास एक्सीडेंट होने का फेक वीडियो अपलोड कर आमजन को भ्रमित किया। मौके पर शांति व्यवस्था बनाये रखने व संज्ञेय अपराध की पूर्व परिकल्पना के आधार पर राहुल जांगिड़ को 126-179 बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। इस कार्रवाई में कोतवाल सिंह के साथ दीवान पिंकी, कांस्टेबल राहुल व संजय शामिल थे।

Similar News