हनीट्रैप के जरिए बिजनेसमैन का अपहरण, डेढ़ करोड़ की फिरौती मांगी6 घंटे में पुलिस ने छुड़ाया

Update: 2025-12-27 16:43 GMT


जालोर जिले के सांचौर थाना क्षेत्र में हनीट्रैप के जरिए एक बिजनेसमैन के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बदमाशों ने सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क कर बिजनेसमैन को जाल में फंसाया और फिर उसका अपहरण कर लिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 6 घंटे में पीड़ित को सुरक्षित दस्तयाब कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

सांचौर थाना अधिकारी नेमाराम ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब 5 बजे सूचना मिली कि तातड़ा झाव निवासी बिजनेसमैन दिलीप पुरोहित का अपहरण कर लिया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए पूरे थाना क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी और तलाश अभियान शुरू किया गया।

पुलिस की कार्रवाई के दौरान अपहृत बिजनेसमैन को उसके गांव तातड़ा की सरहद से सुरक्षित बरामद कर लिया गया। इस दौरान एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, पूरे ऑपरेशन को अंजाम देने में करीब 6 घंटे का समय लगा।

थाना अधिकारी ने बताया कि पीड़ित दिलीप पुरोहित ने एक महिला सहित कुल 7 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है। दिलीप की सांचौर में नेशनल हाईवे 68 पर टाइल्स की दुकान है। 23 दिसंबर को उसकी पहचान सोशल मीडिया के जरिए सांचौर के एक निजी अस्पताल में काम करने वाली लड़की से हुई थी। दोनों के बीच करीब तीन दिन तक बातचीत होती रही।

26 दिसंबर को लड़की ने उसे पीर की जाल क्षेत्र स्थित एक होटल में मिलने के लिए बुलाया। दिलीप जैसे ही होटल पहुंचा, वहां पहले से पीछा कर रहे पांच लोगों ने उसका अपहरण कर लिया। इसके बाद बदमाश उसे झाब थाना क्षेत्र में स्थित उसके गांव तातड़ा के पास ले गए।

आरोपियों ने पहले दिलीप से डेढ़ करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की। जब उसने इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थता जताई तो मांग घटाकर ढाई लाख रुपये कर दी गई। पैसे नहीं देने पर आरोपियों ने उसके परिजनों से फोन पर फिरौती मांगनी शुरू कर दी।

इस दौरान परिजनों ने सूझबूझ दिखाते हुए एक आरोपी को बातचीत में उलझाए रखा, जबकि दूसरे परिजन ने तुरंत सांचौर थाना पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने टीम गठित कर आरोपियों की लोकेशन के आधार पर कार्रवाई शुरू की।

शुक्रवार रात करीब 11 बजे पुलिस ने अपहृत बिजनेसमैन को सुरक्षित छुड़ा लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने दिलीप के साथ हल्की मारपीट की थी और उसे झूठे दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देकर फिरौती वसूलने का दबाव बना रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

Similar News