एडिशनल डीजीपी एस सैंगाथिर पहुंचे भीलवाड़ा, करेंगे वार्षिक निरीक्षण लेंगे क्राइम मीटिंग
By : prem kumar
Update: 2025-03-10 17:55 GMT
भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एस सैंगाथिर सोमवार श्याम भीलवाड़ा पहुंचे। पुलिस सूत्रों के अनुसार अतिरिक्त महानिदेशक सैंगाथिर मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित पुलिस लाइन व एक थाने और सीओ ऑफिस का वार्षिक निरीक्षण करेंगे साथ ही जिले के पुलिस अधिकारियों क्राइम मीटिंग आवश्यक दिशा निर्देश भी देंगे। एडीजीपी के वार्षिक निरीक्षण को लेकर पुलिस ने सभी तैयारी पूरी कर ली है।