
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के शंभुगढ़ थाना इलाके में बीती रात घटित सडक़ हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई।
एएसआई राजेंद्र सिंह ने बताया कि बीती रात थाना सर्किल के सोडार- मोतीपुरा गांवों के बीच सडक़ हादसे की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची। जहां एक युवक बाइक के साथ पड़ा था। उसे अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान ईनाणीखेड़ा के मुकेश 30 पुत्र मंगलाराम भील के रूप में कर ली गई। रविवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। हादसे के कारणों की पुलिस जांच कर रही है।