बालाजी गोवंश हेल्पलाइन ने सिर में फंसी रस्सी से गोवंश की जान बचाई

Update: 2025-12-25 12:02 GMT

शाहपुरा |शाहपुरा क्षेत्र के भगवानपुरा में अमानवीय स्थिति में फंसी एक मासूम गोवंश को समय रहते राहत मिली गोवंश के सिर पर बेहद कसकर रस्सी बंधी हुई थी जिससे गहरा घाव हो गया था और घाव में कीड़े पड़ चुके थे अत्यधिक पीड़ा में तड़प रही गोवंश की हालत गंभीर बनी हुई थी इस संबंध में बालाजी गोवंश हेल्पलाइन टीम को सूचना मिलते ही शाहपुरा जिलाध्यक्ष राजेश के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंची टीम ने सूझबूझ और सावधानी के साथ गोवंश को रस्सी के बंधन से मुक्त कराया

मौके पर डॉक्टर शंकर निंदरिया पिपलाज, को बुलाया गया, जिन्होंने घाव की गहन सफाई कर प्राथमिक उपचार किया गोवंश की स्थिति को देखते हुए टीम द्वारा निजी साधनों की व्यवस्था कर उसे देवनारायण कोटडी गौशाला पहुंचाया गया, जहां वर्तमान में उसका उपचार और देखभाल जारी है

इस सेवा कार्य में राजेश, लोकेश गुर्जर, रवि खारोल, अनिल खारोल, देवराज, लेखराज कुमावत, सुनील, विशाल कुमावत, निर्मल खारोल, दिनेश खारोल, चिकित्सक डॉ. शंकर निंदरिया तथा देवनारायण कोटड़ी गौशाला का सहयोग रहा।

बालाजी गोवंश हेल्पलाइन द्वारा किए गए इस त्वरित और संवेदनशील प्रयास की क्षेत्र में सराहना की जा रही है संस्था ने आमजन से अपील की है कि कहीं भी गोवंश पीड़ा की स्थिति में दिखाई दे तो तुरंत सूचना दें, ताकि समय रहते उसकी सहायता की जा सके |

Similar News