कापडिय़ा में फिर पैंथर की दस्तक, बछड़े का किया शिकार, दहशत में ग्रामीण

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के कापडिय़ा गांव में एक पैंथर ने फिर से दस्तक देकर बछड़े का शिकार कर लिया। बता दें कि इसी गांव में करीब एक माह पूर्व एक महिला, उसके मासूम दोहिते व एक बुजुर्ग पर पैंथर ने हमला कर दिया था। इसके बाद एक पैंथर का दूसरे दिन खेत में शव मिला था। पुलिस ने ग्रामीणों से खेत आने-जाने के दौरान एहतियात बरतने की सलाह दी है।
बागौर थाना प्रभारी ओमप्रकाश गोरा ने बताया कि थाना सर्किल के कापडिय़ा गांव के जंगल में तीन दिन पहले पैंथर ने एक बछड़े का शिकार किया था। इसके बाद आज फिर से पैंथर को इलाके में देखा गया। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर गई। ग्रामीणों से समझाइश की। उन्होंने बताया कि पूर्व में एक महिला, उसके दोहिते व ग्रामीण पर पैंथर द्वारा हमला करने के बाद से गांव के तालाब क्षेत्र में पिंजरा लगा रखा है। फिल्हाल ग्रामीणों को खेत आने-जाने के दौरान एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।