भीलवाड़ा बीएचएन। राजसमंद हाइवे पर घटित सडक़ हादसे में घायल युवक की उदयपुर के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
पुर थाने के सहायक उप निरीक्षक जमना लाल ने बताया कि पुर निवासी नरेंद्र 35 पुत्र राधेश्याम आचार्य 24 जून को नौगांवा से बाइक पर पुर के लिए रवाना हुआ। इस दौरान राजमसंद हाइवे स्थित नौगांवा चौराहे पर कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में नरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पहले जिला अस्पताल व बाद में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन हालत में सुधार नहीं होने से उसे उदयपुर रैफर कर दिया गया। वहां निजी अस्पताल में उपचार के दौरान गुरुवार रात उसने दम तोड़ दिया। शव को परिजन यहां ले आये, जिसका जिला अस्पताल में पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा दिया।