रोडवेज बस में डोडा-चूरा के साथ पंजाब का युवक व दो महिलायें पकड़ी गई

Update: 2025-07-04 15:22 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले की काछोला थाना पुलिस ने रोडवेज बस में डोडा-चूरा तस्करी करते पंजाब के एक युवक और दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से 45.090 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद किया है।

काछोला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, थाना प्रभारी श्रद्धा पचौरी ने मुखबिर से मिली सूचना पर चित्तौडग़ढ़-जयपुर रोडवेज बस को लक्ष्मणगढ़ चौराहा पर रोका। सूचना के मुताबिक बस में सवार दो महिलाओं व युवक के बैगों की तलाशी ली। इनके पास पांच बैग मिले, जिनमें डोडा-चूरा था। पुलिस ने पूछताछ की तो इन लोगों ने खुद को पंजाब के मोगा जिले के सुखानंद निवासी निर्मल सिंह 33 पुत्र काकासिंह मजवी सिख, करमजीत कौर 59 पत्नी दर्शन सिंह मजवी सिख निवासी भैनीे बाघा , जिला मानसा पंजाब व नियर धर्मशाला, लंबवाली, फरीदकोट हाल सुखानंद मोगा निवासी जसवीर कौर 46 पत्नी लखवीर सिंह बताया। पुलिस ने डोडा-चूरा का वजन किया जो 45.090 किलो डोडा-चूरा मिला, जिसे जब्त कर तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ कांस्टेबल अजयकुमार, जयनारायण, विकास, हंसराज, नेतराम शामिल थे। 

Similar News