चोरों का उत्पात -: चारभुजा नाथ मंदिर और दो मकानों को बनाया निशाना, नगदी और जेवरात पर किया हाथ साफ
भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। जिले में चोरों का उत्पात थमता नजर नहीं आ रहा है। इन बेखौफ चोरों ने आसींद में चारभुजा नाथ मंदिर और एक मकान को जबकि रायला थाने के रूपाहेली खुर्द में एक मकान को निशाना बनाते हुए नगदी सहित सोने चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर लिया। चोरी की वारदातों से क्षेत्रीय लोगों में दहशत का माहौल है।
आसींद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कस्बे में स्थित भगवान चारभुजा नाथ मंदिर में रविवार दोपहर चोरों ने प्रवेश किया और भगवान की मूर्ति से 1 किलो वजनी चांदी का छत्र चुरा लिया। बताया गया है कि वारदात के समय मंदिर सुना था ।पुजारी के मंदिर लौटने पर चोरी का पता चला। इसके बाद पुजारी राजाराम वैष्णव ने आसींद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर वारदात की जानकारी लेते हुए पुजारी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया ।
इसी तरह आसींद में ही एक अन्य वारदात बीती रात को प्रेम नगर स्थित हीरालाल के मकान में हुई ।चोरों ने मकान में प्रवेश कर बक्से में रखें पांच हजार रुपए के साथ ही डेढ़ तोला सोना और 600 ग्राम चांदी की कनकती चुरा ली। पुलिस का कहना है कि वारदात के समय परिवार के सदस्य घर में ही सोए हुए थे। पुलिस ने हीरालाल की रिपोर्ट पर चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया। उधर, एक अन्य वारदात रायला थाने के रूपाहेली खुर्द गांव से सामने आई है । रायला पुलिस ने बताया कि इस गांव में रहने वाले रामप्रसाद बेरवा व उसकी पत्नी सीता बीती रात कमरे के बाहर केलुपोश छपरे के नीचे अलग-अलग खाट पर सोए हुए थे। देर रात एक बदमाश मकान में घुसा और सीता के गले में पहनी हुई 10 ग्राम सोने की रामनामी, दो मांदलिया और मनिया चुरा लिए।सीता की नींद खुली तो उसने शोर मचाया तो राम प्रसाद की नींद खुल गई ।इस पर चोर मकान से निकलकर भागने लगा। रामप्रसाद ने भागते हुए चोर का पीछा भी किया, लेकिन वह अपने साथी के साथ भाग निकला। बताया गया है कि वारदात के समय एक बदमाश मकान में घुसा, जबकि दूसरा बाहर खड़ा रहकर निगरानी कर रहा था। रायला पुलिस ने राम प्रसाद की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी।