रात में निकले कलेक्टर-एसपी, 650 टन बजरी का चरागाह में मिला स्टॉक

Update: 2024-05-14 14:39 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। अवैध बजरी की लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुये शाहपुरा कलेक्टर राजेंद्रसिंह शेखावत व पुलिस अधीक्षक राजेशकुमार कावंत बीती रात रात्रि भ्रमण पर निकले तो चरागाह भूमि में 650 टन बजरी का स्टॉक मिला। एसडीएम व खनिज विभाग की टीम को बुलाया और जब्ती की कार्रवाई की। इस कार्रवाई के बाद बजरी माफियाओं में खलबली मच गई।

मिली जाकनारी के अनुसार, कलेक्टर शेखावत और पुलिस अधीक्षक कांवत सोमवार रात रात्रि भ्रमण पर निकले। इस दौरान जहाजपुर उपखंड के लुहारीकलां गांव की चरागाह भूमि पर अवैध बजरी के दो स्टॉक मिले। जहां करीब 650 टन बजरी स्टॉक की हुई मिली। अधिकारियों ने एसडीएम व खनिज विभाग की टीम को मौके पर बुलवाया। इसके बाद बजरी जब्ती की कार्रवाई की गई। इसी तरह कोटड़ी थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने जीओ चैकिंग एवं गश्त के दौरान दांतड़ा-बिशनिया गांवों के बीच एक बिना नंबरी डंपर को चेक किया तो उसमें बजरी भरी मिली। इस पर पारोली थाना पुलिस को सूचना दी। एएसआई गोपाल सिंह मौके पर पहुंचे और डंपर को थाने ले गये।

मिट्टी के अवैध खनन पर कार्रवाई, तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली, डंपर व जेसीबी जब्त, 5 गिरफ्तार

कोटड़ी थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने मुखबिर सूचना पर सालरिया खुर्द तालाब पर दबिश दी। जहां से मिट्टी के अवैध खनन किया जा रहा था। मौके से पुलिस ने 3 ट्रेक्टर ट्रॉली , एक जेसीबी व डम्पर को जप्त किया। अग्रीम कार्यवाही के लिए तहसीलदार कोटडी व माइनिंग विभाग को सूचना दी गयी। साथ ही उक्त वाहनो के चालक सोलाल पुत्र भोजा लाल गुर्जर निवासी केशरपुरा , रामचन्द्र पुत्र रामलाल भील रेडवास , कन्हैया लाल पुत्र संग्राम कौर निवासी कांटी , मुकेश पुत्र सत्यनारायण भील निवासी रीठ और गोपाल पुत्र दुर्गालाल बंजारा निवासी भगवानपुरा, पारोली को गिरफ्तार किया ।

ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़ भागा चालक, बजरी स्टॉक किया जब्त

ग्रांम पंचायत ऊंचा हल्का पटवारी व हनुमान नगर थाने के दीवान रामराय मय जाब्ता गश्त पर थे। इस दौरान ऊंचा रोड तालाब के पास बजरी परिवहन करती एक बिना नम्बरी ट्रेक्टर ट्रॉली का चालक पुलिस को देखकर ट्रैक्टर-ट्रॉली छोडक़र भाग गया। ट्रैक्टर-ट्रॉली को पुलिस ने डिटेन कर लिया। साथ ही सरकारी जमीन पर लगभग आठ से दस ट्रॉली बजरी का स्टॉक मिला, जिसकी सूचना माइनिंग विभाग को दी गई।  

Similar News