अमरा बंजारा हत्याकांड का 24 घंटे में राजखुला-: ब्याज के पैसों के विवाद में ली जान, दम्पत्ति सहित तीन गिरफ्तार

Update: 2025-10-10 14:14 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। अमरा बंजारा हत्याकांड का गंगापुर पुलिस ने महज 24 घंटे में खुलासा कर दिया। इस कत्ल को ब्याज के पैसों के विवाद के चलते अंजाम दिया गया। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों रोशन बंजारा , इसकी पत्नी प्रेम देवी और संतोष बंजारा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है। उधर, पुलिस की इस तत्पर कार्रवाई की स्थानीय लोगों और बंजारा समाज ने सराहना की है।

यह थी वारदात

गंगापुर पुलिस के अनुसार, 9 अक्टूबर को गंगापुर-रायपुर रोड पर स्पीन फैड मिल के पास एक व्यक्ति की लाश मिलने की सूचना पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त रायपुर थाने के चतरपुरा निवासी अमरा राम 50 पुत्र गौरू बंजारा के रूप में की। मृतक के सिर और चेहरे पर धारदार हथियार से गंभीर चोटें थीं। प्रारंभिक जांच में स्पष्ट हुआ कि हत्या किसी अन्य स्थान पर कर शव को यहां फेंका गया था। घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहाड़ा रोशन पटेल , वृताधिकारी गंगापुर हरजीराम एवं मोबाइल फॉरेंसिक टीम पहुंची। मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया।

मुआवजा और कार्रवाई की मांग पर प्रदर्शन

हत्या से आक्रोशित बंजारा समाज और परिजनों ने गंगापुर अस्पताल की मोर्चरी पर प्रदर्शन किया। मुआवजा और संविदा पर नौकरी की मांग पर सहमति बनने के बाद शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से कर अंतिम संस्कार के लिए सौंपा गया। जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी के अधिकारियों को निर्देश दिए। अलग-अलग टीमें बनाकर जांच शुरू की गई।

रिश्तेदार ने ही रचा था षड्यंत्र

जांच में सामने आया कि मृतक का मोबाइल 8 अक्टूबर को दोपहर 12:30 बजे बंद हुआ था और उसकी अंतिम लोकेशन रायपुर रोड स्थित मेहता पेट्रोल पंप के पास थी। मृतक को अंतिम बार उसके रिश्तेदार रोशन बंजारा के साथ जोगणिया होटल में देखा गया था। इसके अलावा अमरा की कोई लोकेशन और सीसी टीवी फुटेज में नहीं मिली।

लाश मिलने के बाद से साथ था रोशन

खास बात यह है कि अमरा बंजारा की लाश मिलने के बाद से अंतिम समय तक पूरे घटनाक्रम में आरोपित रोशन बंजारा मृतक के परिजनों के साथ रहा। वह परिजनों के साथ प्रदर्शन में भी शामिल रहकर कातिलों की गिरफ्तारी की मांग करता रहा ताकि किसी को उस पर शक न हो।

शक के आधार पर रोशन से पूछताछ में खुला राज

अंतिम बार रोशन को अमरा के साथ देखा गया। इसी संदेह के आधार पर पुलिस ने शक की सूई आरोपित रोशन पर इंगित की। उसे डिटेन कर पूछताछ की तो वह टूट गया और उसने कत्ल कबूल कर लिया। रोशन ने इस मामले में अपनी पत्नी प्रेम देवी और साथी संतोष बंजारा के भी साथ होने की बात कबूल की।।

 पैसे लेने के बहाने बुलाया, फिर किया खूंट से वार

अमरा को रोशन ने पैसे लेने के बहाने उक्त जोगणियां होटल पर बुलाया था। इसके बाद जब अमरा होटल में सो रहा था, तभी खूंट से रोशन ने उसके सिर पर वार कर उसकी हत्या की गई। बाद में सबूत मिटाने के लिए शव को स्पिन मिल के पास फेंक दिया गया।

प्रेम देवी और संतोष ने किया सबूत मिटाने में भी किया सहयोग

पुलिस का कहना है कि हत्या के बाद आरोपित रोशन ने मृतक के गहने अपनी पत्नी प्रेम देवी को दिये, जिसने उक्त गहनों को छिपा दिया। इसी तरह संतोष ने भी सबूत मिटाने के लिए मृतक की बाइक को कुएं में डाल दिया था।

यह है कत्ल की वजह

रोशन ने 4 साल पहले अमरा से 1 लाख रुपये उधार लिए थे, जो ब्याज के साथ बढक़र 7-8 लाख हो गए। लगातार वसूली से परेशान रोशन ने पत्नी और दोस्त के साथ मिलकर अमरा की हत्या की योजना बनाई।

इनकी हुई गिरफ्तारी

रोशन 39 पुत्र केसू बंजारा निवासी पालरा, इसकी पत्नी प्रेम देवी 35 और संतोष 28 पुत्र हरि सिंह बंजारा उर्फ बच्चा राठौड़।

इस टीम को मिली सफलता

गंगापुर थाना प्रभारी लीलाधर मालवीय, एएसआई कैलाशचंद, नारायणलाल, ताराचंद, सुरेश कुमार, सुभाष, मुकेश कुमार, अनिल कुमार, रामदेव, बनवारीलाल, राधेश्याम, जितेन्द्र सिंह, ओम सिंह (कांस्टेबल, गंगापुर व साइबर सेल)।

Similar News