एसीबी की बड़ी कार्रवाई:: राजस्थान कृषि विपणन बोर्ड के दो अभियंताओं पर आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज
कोटा BHN राजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की कार्रवाई लगातार जारी है। कोटा एसीबी टीम ने राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड, खंड बारां के सहायक अभियंता अंकित शर्मा और कनिष्ठ अभियंता रविकांत मीणा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है।गोपनीय सूचना के बाद एसीबी टीम ने दोनों को मांगरोल से लौटते समय संदिग्ध नकदी के साथ पकड़ा। एसीबी कोटा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार ने यह जानकारी दी है।
गोपनीय सूचना पर हुई कार्रवाई
२० अगस्त २०२५ को एसीबी कोटा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार को सूचना मिली थी कि अंकित शर्मा विभाग के निर्माण कार्यों के ठेकेदारों से सुविधा शुल्क लेकर अपनी मोटरसाइकिल से बारां स्थित निवास की ओर आता है। एसीबी ने सूचना की गुप्त रूप से पुष्टि की और २८ अगस्त २०२५ को जाल बिछाया।
१.४० लाख रुपये की नकदी जब्त
उप पुलिस अधीक्षक अनीस अहमद के नेतृत्व में एसीबी चौकी कोटा की टीम ने दोनों अभियंताओं की आकस्मिक जांच की। जांच के दौरान ₹१,४०,००० नकद बरामद किए गए। अभियंताओं ने इस राशि के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दिया । रकम संदिग्ध होने पर इसे जब्त कर लिया गया।
केस दर्ज
एसीबी ने दोनों अभियंताओं अंकित शर्मा और रविकांत मीणा के खिलाफ एफआईआर संख्या २६२/२०२५ के तहत भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा १३(१)(क्च), १३(२) और १२ में मामला दर्ज किया है। इस प्रकरण की जांच एसीबी कोटा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकुल शर्मा द्वारा की जाएगी।
एसीबी ने दी सख्त कार्रवाई की चेतावनी
एसीबी अधिकारियों ने बताया कि सरकारी विभागों में घूसखोरी और भ्रष्टाचार पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। निर्माण कार्यों में सुविधा शुल्क लेने और अनुचित लाभ कमाने वालों पर सख्त कानूनी कदम उठाए जाएंगे।
---
