भीलवाड़ा में एटीएस की कार्रवाई:: नकली नोटों की थी सूचना, ठगी का निकला मामला, तीन ठग पकड़े गए, काले कागज से करते थे ठगी
भीलवाड़ा, हलचल न्यूज। अजमेर एटीएस ने शनिवार रात को भीलवाड़ा के सांगानेर क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए ठगी करने वाले तीन शातिर युवकों को पकड़ा है। शुरुआती सूचना नकली नोटों के कारोबार की थी, लेकिन जांच में यह मामला ठगी का निकला। आरोपियों के पास नोटों की साइज के काला रंग लगे कागज के बंडल और कुछ असली नोट बरामद हुए हैं।
ठगी का यह बताया तरीका
एटीएस और पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी नकली नोट नहीं बनाते थे, बल्कि लोगों को ठगने के लिए एक नया तरीका अपनाते थे। ये लोग नोट के आकार के काले रंग से रंगे कागज के बंडल तैयार करते । इनके अलावा एक-एक असली नोटों पर भी यह लोग काला रंग लगा देते। शिकार तलाश करने के बाद उन्हें असली नोट को केमिकल में डालकर दिखाते। इसके चलते लोग झांसे में आ जाते हैं और उन्हें यह आरोपी काला रंग लगे कागज के बंडल इस आश्वासन पर थमा देते की वह भी इन इन नोटों को केमिकल में डालेंगे तो वह साफ हो जाएंगे। लोगों को भरोसे में लेकर ये आरोपी काला रंग लगे कागज के बंडल उन्हें बेचते थे और ठगी कर लेते थे।
एटीएस ने की कार्रवाई
अजमेर एटीएस को भीलवाड़ा में नकली नोटों की सूचना मिली थी, जिसके बाद टीम दो गाड़ियों में सवार होकर सांगानेर पहुंची। यहां तीन संदिग्ध बाइक सवार युवकों को हिरासत में लिया गया। तलाशी में आरोपियों के पास:
* ₹500 के 13 असली नोट
* नोटों के साइज के काले रंग से रंगे हुए कागजों के तीन बंडल बरामद किए गए, जिन पर काला रंग लगा हुआ था।
ये युवक पकड़े गए
पकड़े गए तीनों युवक अलग-अलग जिलों से हैं
पुलिस का कहना है कि एटीएस द्वारा पकड़े गए तीनों युवकों के नाम इंसाफ, रियाज और असलम बताए गए हैं। इनके मंदसौर अजमेर और भीलवाड़ा के निवासी होने की बात कही जा रही है।
एटीएस टीम ने कार्रवाई के बाद तीनों को सुभाष नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। मामले में एटीएस ने रिपोर्ट दी है। समाचार लिखे जाने तक कोई केस दर्ज नहीं हुआ। कार्रवाई जारी थी।
पुलिस की अपील
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि इस तरह के लालच में न आएं। नकली नोट या जल्दी पैसा बनाने के झांसे में आकर अपना नुकसान न करें। यदि किसी को इस तरह की गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
