मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में बना अवदाब अब गहरे अवदाब में बदल गया है। चक्रवाती तूफान मोंथा के प्रभाव से राजस्थान समेत भारत के कई राज्यों में भारी बारिश का दौर लौट आया है।
इन संभागों में अलर्ट
विभाग ने बताया कि 27-28 और 29 अक्टूबर को मौसम का असर अधिक व्यापक रहेगा। इन दो दिनों में उदयपुर, कोटा, अजमेर, जोधपुर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कई जिलों में गरज-चमक के साथ मध्यम से तेज बारिश की संभावना है। विशेष रूप से कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ इलाकों में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। 30 अक्टूबर से धीरे-धीरे मौसम सामान्य होने लगेगा।