गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बुधवार देर रात सनसनी फैल गई जब अज्ञात हमलावरों ने भाजपा पार्षद शीतल चौधरी की कार पर गोलियां दाग दीं। बाइक सवार बदमाशों द्वारा की गई इस फायरिंग में पार्षद बाल-बाल बच गईं। घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके में नाकेबंदी कर दी है और हमलावरों की तलाश में टीमें लगा दी गई हैं।
बाइक सवारों ने की फायरिंग
जानकारी के अनुसार, शीतल चौधरी बुधवार रात नोएडा से अपने घर लौट रही थीं। जब वे कमला नेहरू नगर इलाके के एनएचआरएफ रोड के पास पहुंचीं, तभी हेलमेट पहने दो बाइक सवार बदमाशों ने उनकी सफेद क्रेटा कार को ओवरटेक करते हुए करीब दो राउंड फायरिंग की। गोलियां कार के आगे वाले शीशे पर लगीं, जिससे शीशा पूरी तरह चकनाचूर हो गया।
हिम्मत दिखाकर पहुंचीं सुरक्षित स्थान पर
फायरिंग के बावजूद शीतल चौधरी ने संयम और हिम्मत दिखाते हुए गाड़ी को नियंत्रण में रखा और सुरक्षित स्थान तक पहुंचीं। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद कविनगर थाना पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे।
सीसीटीवी फुटेज की जांच
घटना के बाद पुलिस ने पूरे शहर में नाकेबंदी कर दी। साथ ही, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया गया है। फिलहाल हमले की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।
चार विशेष टीमें गठित, हर एंगल से जांच
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए चार विशेष टीमें बनाई गई हैं। शुरुआती जांच में यह घटना सुनियोजित प्रतीत हो रही है, हालांकि अभी तक किसी राजनीतिक या व्यक्तिगत रंजिश की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।
गनीमत रही कि फायरिंग की इस घटना में पार्षद को कोई चोट नहीं आई, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
