भीलवाड़ा अंकुर सनाढ्य। शहर के व्यस्ततम व्यावसायिक क्षेत्र गुलमंडी में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक सराफा दुकान में अचानक आग लग गई। मामला भीमगंज थाना क्षेत्र के शिव मंदिर वाली गली का है।
जानकारी के अनुसार, यहाँ स्थित M.S. टॉवर की एक सराफा दुकान में अचानक धुंआ उठने लगा और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। संकरी गली और बाजार में भीड़ होने के कारण आसपास के दुकानदारों में भी घबराहट फैल गई।
दमकल ने पाया काबू
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं। अग्निशमन कर्मियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। गनीमत रही कि आग अन्य दुकानों तक नहीं फैली।
कारणों का खुलासा नहीं
फिलहाल आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रथम दृष्टया इसे शॉर्ट सर्किट से जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस और प्रशासन नुकसान का आकलन करने में जुटे हैं।
सराफा व्यापार, आगजनी की घटनाओं और क्षेत्र की कानून व्यवस्था से जुड़ी हर बड़ी और ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ।
भीलवाडा हलचल न्यूज पोर्टल पर अपनी खबर देने के लिए
* समाचार: प्रेम कुमार गढवाल (Email: bhilwarahalchal@gmail.com, व्हाट्सएप: 9829041455)
* विज्ञापन: विजय गढवाल (6377364129)
* सम्पर्क कार्यालय: भीलवाडा हलचल कलेक्ट्री रोड, नई शाम की सब्जी मंडी भीलवाडा (फोन: 7737741455)
