राजस्थान में शराब शौकीनों को लगेगा झटका: 1 अप्रैल से महंगी होगी शराब, दुकानों का समय भी बढ़ेगा
जयपुर halchal। प्रदेश सरकार ने आगामी वित्त वर्ष के लिए नई आबकारी नीति जारी कर दी है, जिसका सीधा असर जनता की जेब और शराब कारोबारियों के कामकाज पर पड़ेगा। 1 अप्रैल 2026 से लागू होने वाली इस नीति में आबकारी ड्यूटी बढ़ा दी गई है, जिससे शराब और बीयर की कीमतों में उछाल आएगा।
प्रमुख बदलाव जो आप पर डालेंगे असर:
महंगी होगी बोतल: आबकारी ड्यूटी में बढ़ोत्तरी के चलते देसी शराब, अंग्रेजी शराब और बीयर की कीमतों में 5 रुपये से लेकर 20 रुपये तक की वृद्धि तय मानी जा रही है।
दुकानों पर 2 घंटे ज्यादा मिलेगी शराब: नई नीति में आबकारी आयुक्त को दुकानों का समय रिव्यू करने का अधिकार दिया गया है। माना जा रहा है कि राजस्व बढ़ाने के उद्देश्य से अब दुकानों को रात 10 बजे तक खोलने की अनुमति मिल सकती है।
ठेकेदारों पर बढ़ा बोझ: लाइसेंस नवीनीकरण (Renewal) के लिए अब संचालकों को पहले से ज्यादा गारंटी फीस देनी होगी। इसका मतलब है कि ठेकेदारों को अब मुनाफा कमाने के लिए पहले के मुकाबले अधिक शराब बेचनी होगी।
गोदामों की संख्या बढ़ी: सरकार ने अब एक दुकान पर दो गोदाम रखने की छूट दी है। हालांकि, ठेकेदारों ने इस पर चिंता जताई है कि ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा गोदाम होने से अवैध शराब की बिक्री और तस्करी को बढ़ावा मिल सकता है।इस नई नीति के माध्यम से सरकार का लक्ष्य राजस्व में रिकॉर्ड बढ़ोतरी करना है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में कानून व्यवस्था को लेकर चुनौतियां बढ़ सकती हैं।
अपराध और क्षेत्र की कानून व्यवस्था से जुड़ी हर बड़ी और ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ।
भीलवाडा हलचल न्यूज पोर्टल पर अपनी खबर देने के लिए:
समाचार: प्रेम कुमार गढवाल
(Email: bhilwarahalchal@gmail.com,
व्हाट्सएप: 9829041455)
विज्ञापन: विजय गढवाल (6377364129)
सम्पर्क कार्यालय: भीलवाडा हलचल कलेक्ट्री रोड, नई शाम की सब्जी मंडी भीलवाडा (फोन: 7737741455)
