ग्रीन प्लाजा होटल पार्किंग में कार के शीशे तोड़कर सोना उड़ाने वाला बदमाश गिरफ्तार, साथी फरार

Update: 2026-01-28 07:30 GMT

 भीलवाड़ा BHN जिले के हमीरगढ़ थाना क्षेत्र में चित्तौड़गढ़ हाइवे स्थित ग्रीन प्लाजा होटल की पार्किंग में खड़ी क्रेटा कार के शीशे तोड़कर लाखों रुपये के गहने चुराने के मामले में पुलिस ने आरोपित उपेंद्र उर्फ बिंदू को प्रोडक्शन वारंट पर सब जेल गुलाबपुरा से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अब उससे पूछताछ कर चोरी गए गहनों की बरामदगी का प्रयास कर रही है, जबकि उसका एक साथी अब भी फरार बताया जा रहा है।

हमीरगढ़ थाना पुलिस के अनुसार मंदसौर की नई आबादी निवासी समीम पत्नी मोहम्मद मंसूरी ने इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि वह अपने परिवार के साथ यात्रा कर रही थीं और भोजन के लिए ग्रीन प्लाजा होटल पर रुकी थीं। कार पार्किंग में खड़ी कर दी गई थी, जिसमें सोने के गहने और अन्य कीमती सामान रखा हुआ था। भोजन के बाद जब परिवार वापस लौटा तो कार का शीशा टूटा मिला और अंदर से करीब 12 से 13 तोला सोना सहित अन्य सामान गायब था।

पुलिस ने होटल परिसर के सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो सामने आया कि बाइक पर सवार दो बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया था। हालांकि शुरुआती जांच में आरोपितों का सुराग नहीं मिल पाया।

इसी दौरान कुछ दिन पहले गुलाबपुरा थाना पुलिस ने सरेरी क्षेत्र के होटल चौपाल में हुई इसी तरह की चोरी के मामले में हरियाणा के जिंद जिले के धमातान साहिब निवासी उपेंद्र उर्फ बिंदू पुत्र हरिकिशन सांसी को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान उपेंद्र ने ग्रीन प्लाजा होटल की पार्किंग में हुई चोरी को भी स्वीकार कर लिया। इसके बाद हमीरगढ़ पुलिस ने उसे प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस का कहना है कि फरार साथी की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही उसे भी पकड़ने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही चोरी गए गहनों की बरामदगी को लेकर लगातार पूछताछ की जा रही है।


अपराध और क्षेत्र की कानून व्यवस्था से जुड़ी हर बड़ी और ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ।

​भीलवाडा हलचल न्यूज पोर्टल पर अपनी खबर देने के लिए

​समाचार: प्रेम कुमार गढवाल (Email: bhilwarahalchal@gmail.com, व्हाट्सएप 9829041455)

​विज्ञापन: विजय गढवाल (6377364129)

​सम्पर्क कार्यालय: भीलवाडा हलचल कलेक्ट्री रोड, नई शाम की सब्जी मंडी भीलवाडा फोन 7737741455

Similar News