बीकानेर में चारे से भरे ट्रक से टकराई स्लीपर बस, धू-धू कर जले दोनों वाहन, 40 यात्रियों की बची जान
बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में बुधवार तड़के एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जयपुर से बीकानेर जा रही मिलन ट्रेवल्स की एक स्लीपर बस नेशनल हाईवे पर चारे (तूड़ी) से भरे ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते ट्रक और बस दोनों आग के गोले में तब्दील हो गए। गनीमत रही कि बस में सवार सभी 40 यात्रियों को समय रहते इमरजेंसी गेट से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे एक बड़ी जनहानि टल
गई।
सुबह 5:15 बजे कोहरे के बीच हुआ हादसा
यह हादसा सुबह करीब 5:15 बजे श्रीडूंगरगढ़ कस्बे को पार करने के बाद सेसोमू स्कूल के पास नेशनल हाईवे पर हुआ। जानकारी के अनुसार, बस रात 11 बजे जयपुर से रवाना हुई थी। सुबह क्षेत्र में तेज धुंध और कोहरा होने के कारण दृश्यता कम थी। इसी दौरान आगे चल रहा चारे से भरा ट्रक किसी अन्य वाहन से टकराकर सड़क पर ही रुक गया था, जिसे पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्लीपर बस ने टक्कर मार दी।
बस जलकर हुई कबाड़, सारा सामान खाक
हेड कॉन्स्टेबल बलवीर सिंह काजला ने बताया कि टक्कर लगते ही ट्रक में भरे चारे ने आग पकड़ ली, जिसने तुरंत बस को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें उठती देख यात्रियों में चीख-पुकार मच गई, जिन्हें तुरंत दो इमरजेंसी गेट और मुख्य द्वार के जरिए बाहर निकाला गया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुँची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस अग्निकांड में बस पूरी तरह जलकर कबाड़ हो गई और यात्रियों का सारा कीमती सामान भी जलकर राख हो गया।
हादसे के कारण नेशनल हाईवे पर करीब दो घंटे तक यातायात बाधित रहा, जिसे आग बुझाने और वाहनों को साइड करने के बाद पुनः सुचारू किया गया।
भीलवाडा हलचल न्यूज पोर्टल पर अपनी खबर देने के लिए:
समाचार: प्रेम कुमार गढवाल (Email: bhilwarahalchal@gmail.com, व्हाट्सएप: 9829041455)
विज्ञापन: विजय गढवाल (6377364129)
सम्पर्क कार्यालय: भीलवाड़ा हलचल कलेक्ट्री रोड, नई शाम की सब्जी मंडी भीलवाड़ा (फोन: 7737741455)
