किन्नरों की 'बधाई' बनी काल:: 31 हजार के लिए घर में किया हंगामा और दी 'सर्वनाश' की धमकी, घबराए व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत

Update: 2026-01-28 15:50 GMT


अलवर। राजस्थान के अलवर शहर में खुशियों वाले घर में मातम पसर गया। बेटा पैदा होने पर बधाई मांगने आए किन्नरों की ज्यादती और धमकियों ने एक हंसते-खेलते परिवार के मुखिया की जान ले ली। 31 हजार रुपये की भारी-भरकम राशि न देने पर किन्नरों ने घर में जमकर उत्पात मचाया और 'सर्वनाश' का शाप दिया। इन धमकियों से घबराकर परिवार के सदस्य शंकर (45) को साइलेंट अटैक आ गया, जिससे उनकी मौत हो गई।

बधाई के नाम पर अभद्रता और हंगामा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र की फैमिली लाइन स्कीम-तीन का है। मृतक के दामाद राकेश कुमार ने बताया कि शंकर के भतीजे की बहू ने पुत्र को जन्म दिया था। 24 जनवरी की सुबह अखेपुरा से दो किन्नर बधाई लेने पहुंचे। उन्होंने 31 हजार रुपये की मांग की। जब परिवार ने इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थता जताई और परंपरा के अनुसार 10 हजार रुपये देने की बात कही, तो किन्नर भड़क गए। परिजनों का आरोप है कि किन्नरों ने अभद्रता की, कपड़े उतारने लगे और घर के अंदर ही टॉयलेट कर दिया।

कमरे में खुद को किया बंद, दी सर्वनाश की धमकी हंगामा बढ़ा तो किन्नर जच्चा-बच्चा के कमरे में घुस गए और अंदर से कुंडी लगा ली। वे लगातार परिवार को सर्वनाश होने की धमकियां दे रहे थे। शंकर ने उन्हें समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन किन्नरों के उग्र रूप और शाप के डर से वे अचानक जमीन पर गिर पड़े। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बेटे की शादी से पहले उठा पिता का साया दुःखद बात यह है कि मृतक शंकर के बेटे की दो महीने बाद शादी है। घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन अब वहां सन्नाटा पसरा है। परिजनों ने 28 जनवरी को आरोपी किन्नरों के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

भीलवाडा हलचल न्यूज पोर्टल पर अपनी खबर देने के लिए:

समाचार: प्रेम कुमार गढवाल (Email: bhilwarahalchal@gmail.com, व्हाट्सएप: 9829041455)

विज्ञापन: विजय गढवाल (6377364129)

सम्पर्क कार्यालय: भीलवाडा हलचल कलेक्ट्री रोड, नई शाम की सब्जी मंडी भीलवाडा (फोन: 7737741455)

Similar News