मुकदमे में मदद करने के एवज में₹8000 की रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल गिरफ्तार

By :  prem kumar
Update: 2024-07-22 18:17 GMT

  धौलपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने सरमथुरा पुलिस थाने में तैनात हेड़ कांस्टेबल को 8 हजार रूपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। दरअसल,आरोपी हेड कांस्टेबल एसीबी के परिवादी से छेडछाड के मामले में मदद करने के एवज में रिश्वत मांग कर रहा था।

एसीबी के उपाधीक्षक सुरेंद्रसिंह ने बताया कि सोमवार को धौलपुर एसीबी की टीम ने पुलिस थाना सरमथुरा में तैनात हेड़ कांस्टेबल केदार सिंह को 8 हजार रूपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ दबोचा है। आरोपी हेड़ कांस्टेबल ने मुकदमे में बच्चों के नाम निकालने के एवज में रिश्वत देने की डिमांड की थी। जिसकी शिकायत परिवादी ने एसीबी दफ्तर में की थी। परिवादी सरमथुरा उपखंड के एक गांव निवासी है। आपसी रंजिश में छोटे भाई की पत्नी ने परिवादी, बच्चे सहित रिस्तेदारों के खिलाफ छेड़छाड़ का झूठा मुकदमा दर्ज करा रखा था। मुकदमा से नाम निकालने के एवज में हेड कांस्टेबल 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा था। शिकायत का सत्यापन करने के बाद एसीबी की टीम ने परिवादी को रिश्वत की राशि लेकर आरोपी हेड़ कांस्टेबल के क्वाटर पर भेजा गया। जहां से एसीबी की टीम ने रिश्वत की 8 हजार की राशि लेते हुए हेड कांस्टेबल को रंगेहाथ दबोच लिया। एसीबी की टीम ने आरोपी हेड़ कांस्टेबल के पास से रिश्वत की राशि बरामद कर गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया आरोपी को गिरफ्तार कर एसीबी की टीम पूछताछ कर रही है। जांच के बाद आरोपी हेड कांस्टेबल को मंगलवार को भरतपुर एसीबी कोर्ट पेश किया जाएगा।


Similar News