बांग्लादेश में फिर निशाना बने हिंदू: कर्मचारी को बचाने आए कारोबारी की पीट-पीटकर हत्या, एक महीने में 9वीं मौत
गाजीपुर। पड़ोसी देश बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को गाजीपुर जिले में एक और जघन्य हत्याकांड सामने आया है, जहाँ एक हिंदू मिठाई कारोबारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 55 वर्षीय लिटन चंद्र घोष उर्फ काली के रूप में हुई है, जो 'बैशाखी स्वीटमीट एंड होटल' के मालिक थे।
कर्मचारी को बचाने के दौरान हुआ हमला
यह घटना शनिवार सुबह करीब 11 बजे नगरपालिका क्षेत्र के बरनगर रोड स्थित दुकान पर हुई। पुलिस के अनुसार, मसूम मिया (28) नामक व्यक्ति का दुकान में काम करने वाले 17 वर्षीय कर्मचारी अनंत दास से मामूली बात पर विवाद हो गया था। विवाद बढ़ने पर मसूम के माता-पिता, मोहम्मद स्वपन मिया और मजीदा खातून भी मौके पर पहुँच गए और मारपीट शुरू कर दी।
जब दुकान मालिक लिटन चंद्र घोष ने बीच-बचाव कर अपने नाबालिग कर्मचारी को बचाने की कोशिश की, तो हमलावरों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान उनके सिर पर फावड़े से वार किया गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
तनाव और गिरफ्तारी
घटना के बाद इलाके में भारी तनाव व्याप्त है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में आरोपी मसूम मिया और उसके माता-पिता सहित तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है। गौरतलब है कि बांग्लादेश में पिछले एक महीने के भीतर अब तक 9 हिंदुओं की हत्या की खबरें सामने आ चुकी हैं, जिससे वहां रह रहे अल्पसंख्यक समुदाय में दहशत का माहौल है।