केजरीवाल से CBI ने तिहाड़ जेल में की पूछताछ, फिलहाल गिरफ्तारी से किया इनकार

Update: 2024-06-25 17:40 GMT

नई दिल्ली: दिल्ली शराब नीति मामले में सोमवार को तिहाड़ जेल में बंद सीएम केजरीवाल से पूछताछ करने सीबीआई की टीम पहुंची थी। सीबीआई ने केजरीवाल से पूछताछ की और शराब नीति मामले से संबंधित उनका बयान दर्ज किया है। अब सीबीआई बुधवार को केजरीवाल को ट्रायल कोर्ट में पेश करेगी। वहीं कल ही सुप्रीम कोर्ट में उनकी जमानत को लेकर सुनवाई होनी है। सीबीआई ने फिलहाल अभी के लिए गिरफ्तारी नहीं किए जानी की बात कही है।

दिल्ली हाई कोर्ट ने लगाई थी जमानत पर रोक

बता दें कि दिल्ली हाई कोर्ट ने मंगलवार को शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीएम केजरीवाल को जमानत देने के निचली अदालत के फैसले पर रोक लगा दी। ईडी ने केजरीवाल की जमानत के खिलाफ हाई कोर्ट का रुख किया था। वेकेशन जज सुधीर कुमार ने कहा कि निचली अदालत ईडी द्वारा पेश की गए सबूतों का सही आकलन करने में विफल रही और उसने आम आदमी पार्टी नेता की जमानत याचिका पर फैसला करते समय विवेक का इस्तेमाल नहीं किया। हाई कोर्ट ने कहा कि जमानत आदेश को लेकर ईडी की आपत्तियों पर गंभीरता से विचार करने की जरुरत है। इसलिए विवादित आदेश के क्रियान्वयन पर रोक लगाई जाती है।

Similar News