10 साल से फरार 78 लाख रुपये की सरकारी राशि के गबन के आरोपी पूर्व सचिव और सरपंच गिरफ्तार, एक पर था 5000 रुपये का इनाम

Update: 2025-10-10 17:19 GMT

भीलवाड़ा हलचल न्यूज़।जिले की शाहपुरा थाना पुलिस ने करीब 10 साल से फरार चल रहे 78 लाख रुपये की सरकारी राशि के गबन के मामले में तत्कालीन ग्राम सेवक एवं सचिव श्यामलाल जाट और तत्कालीन सरपंच गणपत लाल खटीक को गिरफ्तार किया है। इन दोनों आरोपियों पर वर्ष 2010 से 2015 के बीच ग्राम पंचायत फुलिया खुर्द के फंड में भारी वित्तीय अनियमितताओं का आरोप था।

श्यामलाल जाट पर पुलिस ने ₹5000 का इनाम घोषित किया था, जो लंबे समय से फरार था और हाल ही में कोटड़ी क्षेत्र में दिखाई देने की सूचना पर उसे गिरफ्तार किया गया। इसके बाद टीम ने तत्कालीन सरपंच गणपत लाल खटीक को भी ढिकोला क्षेत्र से पकड़ लिया।

यह था मामला

18 मार्च 2016 को पंचायत समिति शाहपुरा के अधिकारी गणेश नारायण शर्मा ने शाहपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें ग्राम पंचायत फुलिया खुर्द के तत्कालीन सचिव व सरपंच पर रिकॉर्ड गड़बड़ी और सरकारी राशि के गबन का आरोप लगाया गया था। जांच के दौरान पता चला कि वर्ष 2010 से 2015 तक ग्राम पंचायत के रिकॉर्ड अधूरे हैं और इस दौरान विभिन्न बैंकों में जमा ₹83,98,700 में से ₹78,80,973 की निकासी हुई, लेकिन इसका कोई लेखा-जोखा मौजूद नहीं था।

गठित टीम की कार्रवाई

इस गंभीर आर्थिक अपराध की जांच के लिए जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश आर्य और वृत्ताधिकारी ओमप्रकाश के सुपरविजन में, शाहपुरा थानाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी।

9 अक्टूबर 2025 को टीम को सूचना मिली कि फरार आरोपी श्यामलाल जाट कोटड़ी क्षेत्र में देखा गया है। त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ और सबूतों के आधार पर तत्कालीन सरपंच गणपत लाल खटीक को भी गिरफ्तार किया गया।

ये हैं गिरफ्तार आरोपी

1.श्यामलाल 59 पुत्र छितरमल जाट निवासी जाटों का मोहल्ला मांडल, यह आरोपित फुलिया खुर्द पंचायत का तत्कालीन ग्राम सेवक एवं पदेन सचिव जबकि वर्तमान पद ग्राम सेवक एवं पदेन सचिव ग्राम पंचायत बनका खेड़ा पंचायत समिति कोटडी है। जाट पर पुलिस ने ₹5000 का इनाम घोषित कर रखा था।

2. गणपत लाल पुत्र मांगीलाल खटीक निवासी कल्याणपुरा, ढिकोला और तत्कालीन सरपंच पंचायत फुलिया खुर्द।

Similar News