अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान-: 8 पिस्टल और 23 जिंदा कारतूस के साथ 7 गिरफ्तार

By :  prem kumar
Update: 2024-10-28 09:55 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के आदेश से अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए चलाये गये विशेष अभियान के तहत गंगापुर पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार कर 8 पिस्टल और 23 जिंदा कारतूस बरामद किये हैं। पुलिस हथियारों की खरीद-फरोख्त के संबंध में पूछताछ कर रही है।

जिला पुलिस अधीक्षक सिंह ने बताया कि एएसपी सहाडा रोशन पटेल व डीएसपी रविंद्र प्रताप सिंह के सुपरिवजन और गंगापुर थाना प्रभारी फूलचंद के नेतृत्व में यह विशेष अभियान 17 से 26 अक्टूबर तक चलाया गया। इसके तहत पुलिस ने आठ अवैध पिस्टल, 23 जिंदा कारतूस बरामद कर सात लोगों को गिरफ्तार कर केस दर्ज किये।

बता दें कि एएसआई रेवत सिंह की टीम ने गंगापुर सरहद में कार्रवाई करते हुये शिवलाल पुत्र शंकर जाट निवासी जोर, राजसमंद व रामलाल पुत्र भंवर जाट निवासी जाटों का मोहल्ला बालाजी नगर आमली को दो पिस्टल व 14 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। एएसआई कैलाश जीनगर की टीम ने बागौर रोंड चीडखेडा तिराहा सरहद आमली से शिवनाथपुरा रायपुर निवासी सत्यनारायण पुत्र भंवरलाल जाट को एक अवैध देशी पिस्टल मय मैगजीन व 2 जिंदा कारतुस के गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी फुल चन्द ने पोटला बाईपास से मालास, करेड़ा निवासी भागीरथ पुत्र भैरूलाल गुर्जर को दो अवैध देशी पिस्टल मय मैगजीन व 5 जिदा कारतुस, धांगडास चौराहा से फूंकिया निवासी मुकेश पुत्र रोशनलाल जाट व गाडरीखेड़ा थलां निवासी लादुलाल उर्फ लादेनपुत्र नानुराम कुमावत को 2 अवैध देशी पिस्टल, मैगजीन व 2 जिदा कारतुस, जबकि एएसआई नारायणलाल ने नांदशा चौराहा से कुणी चौलसा, नागौर निवासी चंदन उर्फ चन्दु पुत्र पदमाराम जेवलिया जाट को एक अवैध देशी पिस्टल मय मैगजीन के गिरफ्तार किया है।  

Similar News