
कोटा के नयापुरा थाना इलाके में आज सुबह सड़क पर दोड़ती लो फ्लोर बस में आग लग गई। इसके चलते सवारियों में हड़कंप मच गया।
बताया गया हे कि बस चालक राजेश नायक और परिचालक भूपेन्द्र नायक स्टेशन से लॉ फ्लोर बस ला रहे थे। नयापुरा में एमबीएस चिकित्सालय के सामने अचानक बस के इंजन में तेजी से धुंआ उठने के बाद आग की लपटें उठने लगी। चालक व परिचालक ने बस में बैठी करीब 25 सवारियों को नीचे उतारा। सूचना कंट्रोल रूम को दी । ऐसे में दमकल मोके पर पहुंची और आग बुझाइ, लेकिन बस का काफी हिस्सा जल चुका था।
उधर बस चालक ने इंजन से धुंआ निकलते देखा और बस को सड़क किनारे ले लिया और सवारियों को बस से तेजी से उतरने को कहा। 2 मिनट में ही आग पूरी बस में फैल गई। ऐसे में चालक की सुझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।