सड़क पर दोड़ती लो फ्लोर बस में आग लगी, मचा हड़कंप

By :  prem kumar
Update: 2025-04-04 09:49 GMT
सड़क पर दोड़ती लो फ्लोर बस में आग लगी, मचा हड़कंप
  • whatsapp icon

 कोटा के नयापुरा थाना इलाके में आज सुबह सड़क पर दोड़ती लो फ्लोर बस  में आग लग गई। इसके चलते  सवारियों में हड़कंप  मच गया। 

  बताया गया हे कि बस चालक राजेश नायक और परिचालक भूपेन्द्र नायक स्टेशन से लॉ फ्लोर बस ला रहे थे। नयापुरा में एमबीएस चिकित्सालय के सामने अचानक बस के इंजन में तेजी से धुंआ उठने के बाद  आग की लपटें उठने लगी।  चालक व परिचालक ने बस में बैठी करीब 25 सवारियों को नीचे उतारा। सूचना कंट्रोल रूम को दी । ऐसे में  दमकल मोके पर पहुंची और आग  बुझाइ,  लेकिन बस का काफी हिस्सा जल चुका था। 

उधर बस चालक ने इंजन से धुंआ निकलते देखा और  बस को सड़क किनारे ले लिया और सवारियों को बस  से तेजी से उतरने को कहा।  2 मिनट में ही आग पूरी बस में फैल गई। ऐसे में चालक की सुझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।

Similar News