कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, मां-बेटी की मौत

Update: 2025-04-21 09:33 GMT


गिरिडीह, झारखंड में गिरिडीह की उपनगरी पचम्बा के मारवाड़ी मोहल्ला स्थित कपड़े की दुकान में सोमवार तड़के भीषण आग लग गई, जिससे दुकान संचालक की पत्नी और पुत्री की जलकर मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि अहले सुबह करीब तीन बजे के आस-पास शॉर्ट सर्किट के कारण कपड़े की दुकान में आग लग गयी। तीन मंजिला इस इमारत में नीचे दुकान तथा ऊपर दो मंजिल में आवासीय क्षेत्र था। आग की लपटें तेजी से तीनों मंजिलों में फैल गईं, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। भवन में बड़ी मात्रा में कपड़े रखे होने के कारण आग ने विकराल रूप घारण कर लिया था। घटना के दौरान भवन के दो फ्लोर पर परिवार के लोग सोए हुए थे। आग लगने के बाद मौके पर जमा स्थानीय लोगों ने परिवार के चार सदस्यों किसी तरह से घर से बाहर निकाला। जबकि मां और बेटी घर के अंदर ही फंसी रह गई और धुंए के कारण दम घुटने से उनकी मौत हो गयी।

Tags:    

Similar News