आसींद के खुले बाजार-चाकूबाज दानिश गिरफ्तार, चाकू बरामद

By :  prem kumar
Update: 2025-04-08 09:45 GMT
आसींद के खुले बाजार-चाकूबाज दानिश गिरफ्तार, चाकू बरामद
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन । रविवार रात एक युवक को उसके रुपये चुकता करने के बहाने फोन कर सुनसान जगह बुलाने के बाद उस पर चाकू से हमला करने के आरोपित दानिश पठान को आसींद डीएसपी ने गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही से हमले में काम लिया चाकू बरामद कर लिया। उधर, इस घटना के विरोध में बंद किये बाजार मंगलवार को खुल गये।

आसींद पुलिस के अनुसार, आसींद निवासी राकेश 28 पुत्र बंशीलाल ढोली ने 5 दिन के लिए शकूर कॉलोनी, आसींद निवासी दानिश उर्फ पाना पुत्र हनीफ पठान को 50 हजार रुपये उधार दिये थे। समय सीमा खत्म होने पर उसने दानिश से अपने रुपयों का तकाजा किया। इसे लेकर रविवार रात दानिश उर्फ पाना ने राकेश को फोन कर आसींद स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल के पास बुलाया।

राकेश ने बताया कि वह, अपने छोटे भाई को साथ लेकर दानिश के बताये स्थान पर गया। उसके वहां जाते ही दानिश ने गाली-गलौच शुरु कर दी और हाथा-पाई करने लगे। दानिश ने चाकू निकाल कर हमला कर दिया। राकेश को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उधर, हिंदू संगठनों ने इस घटना के विरोध में आसींद के बाजार बंद करवा दिये थे।

उधर, मामले की जांच करते हुये आसींद डीएसपी ने आरोपित दानिश को डिटेन कर अनुसंधान करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उक्त आरोपित दानिश की निशानदेही से हमले में काम लिया गया चाकू बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश किया है। इस बीच, मंगलवार को आसींद के बंद बाजार भी खुल गये। पुलिस स्थिति पर निगाह रखे हुये है। 

Similar News