मॉक ड्रिल घबराएं नहीं लोग: भीलवाड़ा में फैक्ट्री की बिल्डिंग पर एयर स्ट्राइक, लगी आग, कई घायल, मचा हडक़ंप

By :  prem kumar
Update: 2025-05-07 11:36 GMT
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा में चित्तौडग़ढ़ रोड़ स्थित एक बिल्डिंग पर एयर स्ट्राइक हुई है। इससे बिल्डिंग में आग लग गई। दम घुटने से कई लोगों की हालत बिगड़ गई। बुधवार शाम चार बजे मिली इस सूचना से पुलिस व प्रशासन में हडक़ंप मच गया। अधिकारियों के साथ ही बचाव दल तुरंत ही मौके पर पहुंचे। यह कोई सच्ची घटना नहीं, बल्कि केंद्र व राज्य सरकार के निर्देशानुसार मॉकड्रिल की गई। इसके बाद ही सभी ने राहत की सांस ली।

बता दें कि शाम चार बजे भीलवाड़ा पुलिस कंट्रोल रूम को एक फैक्ट्री के मैनेजमेंट से सूचना मिली कि बीएसएल की एक बिल्डिंग पर एयर स्ट्राइक हुई है। इसके चलते वहां आग लग गई और कई लोगों की दम घुटने से हालत बिगड़ गई। कई लोग घायल भी हो गये। इस सूचना से सभी महकमे सकते में आ गये। जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधु, पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव, एएसपी पारसमल जैन, चिकित्सा, दमकल, नगर निगम, एंबुलेंस, एसडीआरएफ सहित बचाव टीमें तुरंत ही मौके पर पहुंच गई।

बचाव दल ने घायलों को प्राथमिक उपचार दिया, कई को स्ट्रेचर, कंधों पर उठाकर सुरक्षित स्थान और फिर एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर रूप से घायल प्रतीकात्मक व्यक्तियों को सीपीआर दिया गया और चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराई गई। इस दौरान एनाउंसर के माध्यम से घटनास्थल पर उपस्थित लोगों को पैनिक नहीं करने व सामान्य अवस्था में रहने की सूचना दी गई कि बचाव दल पहुंच चुका है तथा बचाव कार्य प्रारंभ किया जा चुका है किसी को घबराने की जरूरत नहीं है।

बचाव दल के सदस्यों ने सम्पूर्ण घटनास्थल का जायजा लेकर जिला प्रशासन को पुष्टि करते हुए बताया कि घटनास्थल पर अन्य कोई घायल या दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति नहीं है, सभी को चिकित्सकीय उपचार के लिए रैफर किया जा चुका है।

इस पूरे अभ्यास में जिला प्रशासन की कुशल रणनीति, फायर ब्रिगेड की तत्परता, स्वयंसेवकों का समर्पण और मेडिकल टीम की मुस्तैदी ने साबित कर दिया कि आपदा की किसी भी घड़ी में भीलवाड़ा पूरी तरह तैयार है।इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश मेहरा, एडीएम सिटी प्रतिभा देवठिया, सीईओ जिला परिषद चंद्रभान सिंह भाटी, एएसपी पारस जैन , नगर निगम महापौर राकेश पाठक, नगर निगम आयुक्त हेमाराम, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र केके मीणा,सीएमएचओ डॉ सीपी गोस्वामी, उपखंड अधिकारी हमीरगढ़ नेहा छिपा, भीलवाड़ा उपखंड अधिकारी दिव्यराज सिंह, अग्निशमन अधिकारी छोटूराम, बिजली विभाग एसई वीके संचेती, तहसीलदार सहित सिविल डिफेंस, एसडीआरएफ दल, होमगार्ड, मेडिकल टीम, पुलिस दल इत्यादि मौजूद रहें।

जिला कलक्टर ने यह कहा

“आपदा की आशंका को केवल प्रशिक्षण और त्वरित समन्वय से ही नियंत्रित किया जा सकता है। इस मॉकड्रिल ने साबित किया कि भीलवाड़ा प्रशासन हर परिस्थिति से निपटने के लिए सजग और सक्षम है।“ इस मॉक अभ्यास से न केवल विभागों की तैयारियों की समीक्षा की गई, बल्कि जनजागरूकता और प्रशिक्षण के माध्यम से नागरिकों को भी सतर्कता के लिए प्रेरित किया गया। 

जिला पुलिस अधीक्षक यादव ने कहा कि जिला प्रशासन और सभी विभागों के साथ मॉकड्रिल की गई। पुलिस ने क्राउड कंट्रोल और ट्रैफिक मैनेजमेंट किया। इन्हें ग्रीन कॉरिडोर का टास्क दिया। उन्होंने कहा कि सवा आठ से साढ़े आठ तक ब्लैक आउट रहेगा। उन्होंने अपील की कि ऐसी लाइट नहीं चलाये, जिससे आसमान से कोई फाइटर प्लेन आये और ड्रोन आये तो उसे दिखे। एसी और पंखें चलते रहेंगे, लेकिन फिजिकल लाइटस नहीं दिखना नहीं चाहिये ताकि आसमान से कोई फाइटर प्लेन आये तो उसे यह नहीं लगना चाहिये कि यहां कोई बसा हुआ है। उन्होंने कहा कि व्हीकल्स की हैड लाइट भी सडक़ पर एक साथ नहीं दिखे। हेड लाइट को भी हॉफ कवर करना होगा।  

Similar News